गुर्जर समाज के आराध्य स्थल मालासेरी डूंगरी मंदिर (भीलवाड़ा) में रखे गए दानपात्र को सोमवार (25 सितंबर) को खोला गया. ये दानपात्र साल में सिर्फ एक बार ही खोला जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी 2023 को इस मंदिर गए थे. यहां उन्होंने भगवान देवनारायण जी के दर्शन किए और उसके बाद दानपेटी में एक लिफ़ाफ़ा डाला. मंदिर का दावा है कि इस लिफ़ाफ़े से 21 रुपये निकले हैं.
महीनों बाद PM मोदी का मंदिर में डाला लिफाफा खुला तो लोग देखते ही रह गए!
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की मालासेरी डूंगरी (Bhilwara) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दान पात्र में डाला कथित लिफाफा चर्चा में है.

भीलवाड़ा में गुर्जरों के आराध्य देव भगवान देवनारायण जी का 1111वां प्राकट्य दिवस 28 जनवरी 2023 को मनाया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया, देव के दर्शन किए और लोगों को संबोधित भी किया. इस अनुष्ठान के लगभग नौ महीने बाद मंदिर की दानपेटी को खोला गया. इस मंदिर को मालासेरी-डूंगरी नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने मीडिया के सामने ही वो लिफ़ाफ़ा खोला, जो कथित तौर पर पीएम मोदी ने दानपेटी में डाला था. हेमराज पोसवाल का दावा है कि इस लिफ़ाफ़े में 21 रुपये निकले हैं. हेमराज ने कहा कि वीडियो में देखा गया था कि पीएम मोदी ने सफेद रंग का लिफ़ाफ़ा डाला था. इसी से अंदाज़ा लगाया गया कि जो सफेद रंग का लिफ़ाफ़ा है, वो पीएम मोदी का है. इसमें से 21 रुपये निकले. इस दान पात्र में दो अन्य लिफाफे भी थे. इनमें से एक में 101 रुपये और दूसरे में 2100 रुपये निकले.
सोमवार को हुई गिनती में कुल 19 लाख रुपये निकले हैं. ये दानपात्र साल में सिर्फ एक बार ही खुलता है. आजतक से जुड़े प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक हेमराज पोसवाल ने बताया कि पीएम द्वारा दान किए गए लिफ़ाफ़े को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह था. इस लिफ़ाफ़े से क्या निकलता है, वो देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे. लिफ़ाफ़े पर उत्साह को देखते हुए लोगों और मीडिया के सामने इसे खोला गया. लिफ़ाफ़े में 20 रुपये का एक नोट और एक रुपये का सिक्का निकला है.
ये भी पढ़ें - राजस्थान में भैरो बाबा की मूर्ति तोड़कर घसीटी गई? वायरल वीडियो की असली कहानी
लिफ़ाफ़े पर राजनीतिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दान पात्र में डाले गए लिफ़ाफ़े को लेकर राजनीति भी हो रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने गुर्जर समाज से किए वादों को ना निभाने का आरोप लगाया है.
दूसरी तरफ BJP ने इस खबर का खंडन किया है. उसने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में PM मोदी राजस्थान के मंदिर की दान पेटी में कुछ डालते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये लिफाफा नहीं है, बल्कि रुपए हैं बिना लिफाफे के. BJP का यही कहना है कि PM मोदी ने दान पात्र में कोई लिफाफा नहीं, बल्कि नोट डाले थे. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - अयोध्या: जनवरी में इस तारीख को होगी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी भी आएंगे
वीडियो: राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई दर्दनाक वारदात,परिवार ने पुलिसवालों की सारी कारस्तानी की पोल खोल दी