The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pm modi bhilwara dungri temple...

'PM मोदी के लिफाफे से निकले 21 रुपये', पुजारी के दावे पर अब BJP ने क्या सबूत पेश कर दिया?

BJP ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी मंदिर का जो नया वीडियो शेयर किया है उसमें कुछ और ही नजर आ रहा है

Advertisement
pm modi bhilwara dungri temple donation box priest claim 21 rupee envelope bjp video viral
मंदिर दान पात्र में नोट डालते हुए PM मोदी (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
28 सितंबर 2023 (Updated: 28 सितंबर 2023, 01:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PM नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में दावा किया गया कि PM मोदी ने मंदिर के दान पात्र में जो लिफाफा चढ़ाया था उसमें से 21 रुपये निकले. मामले पर अब BJP ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कुछ और ही नजर आ रहा है. क्या? वो आगे खबर में जानते हैं.

BJP द्वारा जारी किए गए वीडियो में भी PM मोदी राजस्थान के मंदिर की दान पेटी में कुछ डालते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये लिफाफा नहीं है, बल्कि रुपए हैं बिना लिफाफे के. BJP का यही कहना है कि PM मोदी ने दान पात्र में कोई लिफाफा नहीं, बल्कि नोट डाले थे. 

इससे पहले पुजारी ने क्या दावा किया?

घटना इस साल 28 जनवरी की है. गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के 1111 प्राकट्य दिवस पर PM मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मालासेरी डूंगरी मंदिर में दर्शन करने गए थे. PM मोदी ने देव के दर्शन किए और लोगों को संबोधित भी किया. 

अनुष्ठान के लगभग नौ महीने बाद 25 सितंबर को मंदिर की दानपेटी को खोला गया. मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने मीडिया के सामने एक लिफाफा खोला. दावा किया कि ये वही है जो PM मोदी ने दानपेटी में डाला था. हेमराज पोसवाल का दावा है कि इस लिफाफे में 21 रुपये निकले हैं. हेमराज ने कहा कि वीडियो में देखा गया था कि पीएम मोदी ने सफेद रंग का लिफाफा डाला था. इसी से अंदाजा लगाया गया कि जो सफेद रंग का लिफाफा है वो पीएम मोदी का है.

लिफाफे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने PM पर गुर्जर समाज से किए वादों को ना निभाने का आरोप लगाया था.

लेकिन, फिर अंत में सच्चाई सामने आई और लिफाफे वाला दावा झूठा निकला. 

वीडियो: 'देर आए दुरुस्त आए' जामिया की लड़कियों ने महिला आरक्षण और मोदी सरकार पर क्या-क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement