The Lallantop

18 लाख के गहने, बैंक में 5 करोड़.... सिद्धू मूसेवाला के पास कितनी संपत्ति थी?

सिद्धू मूसेवाला ने अपने चुनावी हलफनामे में दिया था संपत्ति का ब्यौरा!

post-main-image
(फोटो: इंस्टाग्राम)

शुभदीप सिंह सिद्धू - जिन्हें दुनिया सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के नाम से जानती है - की बीते रविवार, 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव के नजदीक ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या (murder) कर दी गई. जाने-माने पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता मूसेवाला मानसा के मूसा गांव के रहने वाले थे. उम्र महज 28 साल.

उन्होंने लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से साल 2016 में ग्रेजुएशन पास किया था. इस बीच वह कनाडा चले गए और साल 2017 की शुरुआत में उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज किया. जल्द ही सिद्धू मूसेवाला पंजाबी गानों और रैपर की दुनिया में एक बेहद चर्चित नाम बन गए और वह दुनियाभर में पसंद किए जाने लगे.

साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिये उन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया और कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा. हालांकि यहां उन्हें सफलता नहीं मिली और आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने उन्हें 63 हजार 323 वोटों से हराया था.

मूसेवाला के पास कितनी संपत्ति थी?

सिद्धू मूसेवाला द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामें के मुताबिक उनके पास 6.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

मूसेवाला ने आयोग को जो अपनी चल संपत्ति बताई थी, उसमें से 5.09 करोड़ रुपये बैंकों में रखे हुए थे. इसके अलावा उन्होंने 50 लाख रुपये से अधिक की राशि विभिन्न जगहों पर निवेश की है. साथ ही उनके पास एक टोयोटा फॉर्चुनर है, जिसमें कीमत 26 लाख 48 हजार रुपये बताई गई है. इसके अलावा 83 हजार रुपये से अधिक की कीमत वाली एक जीप भी उनके पास है.

उन्होंने विभिन्न माध्यमों से 50 लाख रुपये से अधिक का लोन भी लिया था. चुनाव हलफनामे के मुताबिक मूसेवाला के पास 18 लाख 92 हजार रुपये कीमत के आभूषण भी हैं.

मूसेवाला ने अपने हलफनामे में ये भी बताया था कि उनके पास एक पिस्टल भी है.

घटते हुए क्रम में बात करें तो सिद्धू मूसेवाला ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए दायर अपने इनकम टैक्स रिटर्न में बताया था कि 2020-21 में उनकी आय 3.02 करोड़ रुपये, 2019-20 में 1.70 करोड़ रुपये, 2018-19 में 25.31 लाख रुपये और 2017-18 में 5 लाख चार हजार रुपये थी.

मूसेवाला पर लगे आरोप

सिद्धू मूसेवाला का कई तरह के विवादों से भी नाता रहा है. उन पर कई बार ये आरोप लगे थे कि वे अपने गानों में बंदूकों को इस्तेमाल करके गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं.

इस संबंध में मई 2020 में उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसमें से एक वीडियो में मूसेवाला एके-47 की ट्रेनिंग करते दिखे थे और साथ में पांच पुलिसवाले भी थे. वहीं उनके एक दूसरे वीडियो में वह अपनी एक निजी पिस्टल लहराते हुए देखे गए थे. इस घटना के बाद 19 मई को छह पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया था और पंजाबी गायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

बाद में जुलाई 2020 में उन्हें जमानत मिल गई थी. हालांकि मूसेवाला में इसी बीच अपना एक गाना 'संजू' रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होना उनके लिए सम्मान की बात है.

दिसंबर 2020 में उन्होंने 'पंजाब' नाम से एक अलग गाना रिलीज किया, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. इसमें उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का महिमामंडन किया था.

चुनावी हलफनामें के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ चार मामले लंबित हैं, जिसमें से दो मामले 'आपत्तिजनक गाना गाने' और दो मामले 'लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने' के आरोप में दर्ज किए गए थे. उनके खिलाफ ये सभी केस साल 2020 में दर्ज किए गए थे .

उन पर आईपीसी की धारा 294 (किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील कृत्य करना), 504 (उकसाने के इरादे से व्यक्ति का अपमान करना), 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने पर अपराध होना), 188 (सरकारी काम में बाधा पहुंचाना), 502 (मानहानिकारक सामग्री को प्रसारित करना), 120-बी (आपराधिक साजिश) और आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 51 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और किसान हैं, जबकि मां चरण कौर मूसा गांव की सरपंच हैं. उन्होंने दिसंबर 2018 में 600 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भगवंत मान को लेटर लिख सरकार से क्या मांग की?