आनंद बक्शी साब से माफ़ी मांगते हुए सीधे बात करते हैं बड़े दिनों के बाद थिएटर में रिलीज़ हुई बड़ी स्टारकास्ट वाली फ़िल्म 'रूही' की. कोरोना की वजह से देशभर के थिएटर लंबे वक़्त से बंद पड़े थे. खुले भी तो कोई बड़ा बैनर तुरंत फ़िल्म रिलीज़ करने से कतरा रहा था. इक्का-दुक्का छोटे बजट की फिल्में ही रिलीज़ हुईं थीं. इन वजहों से थिएटर मालिकों और इस व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों का कामकाज ठप्प हो रहा था. ऐसे में 11 मार्च को रिलीज़ हुई 'रूही' ने आकर मानो वापस से थिएटरों को ज़िंदा कर दिया है. कैसा रहा 'रूही' का बॉक्स-आफिस प्रदर्शन, आइए आपको बतलाते हैं. # रूही से चैन मिला 'रूही' ने रिलीज़ के पहले दिन ही 3 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ ये ‘रूही' के निर्माताओं के लिए अच्छे संकेत हैं. तरन के अनुसार 'रूही' को महाशिवरात्री की छुट्टी का भी फ़ायदा मिला है. 'रूही' फ़िल्म की ट्रेड रिपोर्ट की जानकारी देते हुए तरन ने ट्विटर पर लिखा,"बड़े दिनों के बाद, सिनेप्रेमियों को देने याद, थिएटर में पिक्चर आई है."
“कोरोना के बावजूद रूही' ने रिलीज़ के पहले दिन एक सुखद सरप्राइज दिया है, महाशिवरात्रि की छुट्टी फ़िल्म के लिए मददगार साबित हुई है. बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स से सबसे ज्यादा तकरीबन 1 करोड़ 89 लाख की कमाई हुई है. वहीँ छोटे शहरों के सिनेमाघरों में भी संतोषजनक भीड़ पहुंची है. पहले दिन यानी गुरूवार की कुल कमाई रही 3 करोड़ 6 लाख.”
“हमने हमेशा अच्छी फिल्मों को बढ़ावा दिया है. 2200 से ऊपर स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई रूही एक अच्छा ज़रिया है, सिनेमा के जादू को वापस लाने का. हम बहुत खुश हैं कि देशभर के दर्शक फ़िल्म को इतना प्यार दे रहे हैं. ये फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है.”‘रूही' में राज कुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.