एक बात कहते हैं, आपको नहीं कह रहे हैं लेकिन होते हैं कुछ लोग. नासा और यूनेस्को सुनते ही उनके आईक्यू में ऐसी गिरावट आती है. जैसे दुनिया में कहीं कुछ हो और हमारा सेंसेक्स गिर जाता है. वही बात अगर हिंदी में लिखी मिले और व्हाट्सएप पर मौसी का बेटा भेज दे तो वो ब्रह्मवाक्य सी लगती है. और गलती से किसी ने उसे ट्वीट कर दिया तब तो पूछिए मत. खुद चतुर्भुज भगवान उसे न बदल सके हैं. वही हुआ आज. व्हाट्सएप से टहिलते हुए एक खबर ट्विटर पहुंची कि मोदी जी को यूनेस्को ने बेस्ट पीएम घोषित कर दिया है. फिर क्या था सब भड़भड़ा उठे,
देह्ह ट्वीट, देह्ह रिट्वीट, बौछार लग गई. उसी आड़े अपने पॉलिटिकल विरोधियों की टांग खिंचाई भी होने लगी. आपको तो पता है ट्विटर कैसे चलता है. नमूने देखिए. सभी अर्थों में.

https://twitter.com/UshaGupta1/status/746240689961263104 https://twitter.com/cheku1941/status/746239131903131648 https://twitter.com/NVB_NX/status/745992632724262912 https://twitter.com/autovimal1/status/745900468203827201 इस वाले ने तो भयंकर कॉपी पेस्ट किया. Just few minutes ago. https://twitter.com/jiga2129/status/745987689258844162 और फिर बात ये खुली कि ऐसा कहीं कुछ न हुआ है. दुनिया के पास और यूनेस्को के पास बिनाका गीतमाला खेलने के अलावा भी करने को बहुत कुछ है. फिर क्या कुछ लोगों का ये रिएक्शन था.
