The Lallantop

अडानी की कंपनियों में पैसा लगाया है तो खबर पढ़ लीजिए, बाज़ार...

Hindenburg के नए खुलासे के बाद से Adani Group के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. अडानी ग्रुप के शेयर में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
post-main-image
हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. (इंडिया टुडे)

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg report) के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट आने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 12 अगस्त को बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की शीर्ष कंपनियों के शेयर टूटने शुरू हुए. अडानी ग्रुप के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है. जिसके चलते निवेशकों को लगभग 53,000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Adani Enterprises और Adani Ports दोनों के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं Adani Energy Solutions, Adani Wilmar और Adani Total Gas के शेयरों में भी 5 से 7 फीसदी का नुकसान देखा गया. अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स पर 5 प्रतिशत गिरने के बाद कुछ संभले. जिसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 2.60 फीसदी जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयर में 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

Adani Green Energy के शेयरों में 3 प्रतिशत और Adani Energy Solutions के शेयरों में 2.80 प्रतिशत की गिरावट हुई. वहीं Adani Total Gas के शेयर 5 प्रतिशत, Adani Power के शेयर्स 4 प्रतिशत और Adani Wilmar के शेयर्स 3.70 फीसदी तक टूट गए.

Advertisement

ACC और Ambuja Cements भी अडानी ग्रुप की कंपनियां है. और हिंडनबर्ग के नए खुलासे के बाद इनके शेयर भी टूटे हैं. ACC के शेयर में 1.20 प्रतिशत और Ambuja Cements के शेयर में 0.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें - हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का जवाब, SEBI चीफ से कनेक्शन को लेकर क्या कहा?

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

12 अगस्त को मार्केट खुलने के समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर शुरू हुए. लेकिन जल्द ही बाज़ार रिकवरी मोड में नजर आ गया. सेंसेक्स 375 अंक की गिरावट पर शुरू हुआ था. लेकिन 11.15 बजे तक ये ग्रीन जोन में पहुंच गया. और इसमें 266 अंक की बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स की तरह NSE का निफ्टी इंडेक्स भी लाल निशान के साथ शुरू हुआ था. लेकिन जल्द ही निफ्टी ने छलांग लगाई और हरे निशान पर पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 62.50 अंको की तेजी के साथ 24,430.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

वीडियो: पीएम मोदी के ‘अम्बानी, अडानी से टेम्पो भर पैसे’ वाले बयान पर Lokpal ने क्या फैसला सुनाया?

Advertisement