The Lallantop

मन्नू भइया aka माधवन ने लड़की से कर ली मारपीट

माधवन ने बॉडी तो सही बनायी है राजू हिरानी की इस फिल्म के लिए. और हिंदी फिल्मों में जो कभी प्यारे कभी नॉटी रोल्स करते आये हैं उससे ब्रेक भी लिया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हमारे सीधे-साधे, क्यूट से मन्नू भइया जो कुछ महीनों पहले तक चश्मे के पीछे से मुस्किया रहे थे अचानक दाढ़ी बढ़ा के राच्छस टाइप हो गए हैं. अरे आर माधवन की बात कर रहे हैं. जो बन गए हैं खड़ूस बॉक्सिंग कोच. ट्रेलर अभी तक देखा नहीं तो देख लो.
https://www.youtube.com/watch?v=10ek62FqRPM
बॉक्सिंग से याद आती है मेरी कॉम की. और खड़ूस कोच से याद आती है चक दे इंडिया वाले शाहरुख की. ट्रेलर भी दोनों की खिचड़ी जैसा लगता है. रफ़ एंड टफ. जिसमें कोच साहब मुंह खोलते हैं और भक्क से लड़की को गरिया देते हैं. मार भी देते हैं. पर रियल लाइफ में शायद कोच साहब ही स्टूडेंट से पिट रहे हों क्योंकि स्टूडेंट का रोल करने वाली रितिका सिंह रियल लाइफ बॉक्सर हैं. ट्रेलर में तो ठीक ही लग रही हैं क्योंकि फोकस सारा माधवन पे है. एक्टिंग कैसी करती हैं ये तो फिल्म देखकर डिसाइड करेंगे.
Desktop
चॉकलेट से करेला बने माधवन

माधवन ने बॉडी तो सही बनायी है. और हिंदी फिल्मों में जो कभी प्यारे कभी नॉटी रोल्स करते आये हैं उससे ब्रेक भी लिया है. बस अब तो फिल्म का वेट कर रहे हैं हम.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement