The Lallantop

अमेरिका वाया दुबई, 50 लाख खर्चे, एंट्री हुए 5 मिनट ही बीते थे कि...

Indians Deported From US: अवैध प्रवासियों में शामिल एक शख्स ने ट्रैवल एजेंटो पर धोखाधड़ी के आरोप के लगाए हैं. उसका कहना है कि ट्रैवल एजेंटों ने उसे America भेजने के लिए 50 लाख रुपये लिए थे. लेकिन पुलिस ने एंट्री करने के पांच मिनट के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
post-main-image
अवैध प्रवासी भारतीय ने ट्रैवल एजेंट पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप (फोटो: आजतक)

5 फरवरी को अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों (Indians Deported From US) को डिपोर्ट किया. जिसके बाद से गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका जाने के कई किस्से सामने आए हैं. अब एक शख्स ने बताया है कि उसने अमेरिका तक पहुंचने के लिए 50 लाख रुपये खर्च कर दिए. लेकिन वहां पहुंचने के पांच मिनट के अंदर ही गिरफ्तार हो गया. शख्स का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने दुबई के रास्ते वैध तरीके से अमेरिका ले जाने की बात की थी. लेकिन दुबई पहुंचने के बाद उसके साथ बड़ा धोखा हुआ. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के हिसार में रहने वाले अक्षय ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. उसने कहा कि जून, 2024 के दौरान उसने अमेरिका जाने के लिए ट्रैवल एजेंट से सम्पर्क किया था. उसने कहा,

एजेंटों ने बताया कि वे मुझे वैध तरीके से अमेरिका भेजेंगे. जिसके लिए 35 लाख रुपये लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले फ्लाइट से मुझे दुबई भेजा जाएगा और फिर वर्क वीजा पर अमेरिका भेजा जाएगा. इसके बाद उन्होंने मुझे जुलाई, 2024 को वैध तरीके से दुबई भेजा और एक महीने तक वहीं रखा. अगस्त 2024 को उन्होंने मुझे दुबई से अमेरिका भेजने के लिए 30 लाख रुपयों की डिमांड की. अगले ही दिन मेरे परिवार ने उन्हें 30 लाख रुपए दे दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अमेरिका डिपोर्ट हुए भारतीयों का मामला पहुंचा मानवाधिकार, खराब व्यवहार की शिकायत

गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ा

अक्षय ने आगे बताया कि रुपये लेने के बाद 20 दिनों तक उसे सूरीनाम (दक्षिण अमेरिकी देश) रखा गया. इसके बाद एक बस के जरिए अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री कराने की तैयारी की गई. वहीं, ट्रैवल एजेंटों ने उसके घरवालों को बताया कि उसे फ्लाइट से भेजा जा रहा है. इसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपये और वसूले. 

पीड़ित ने बताया,

Advertisement

जो शख्स अमेरिका ले जा रहा था. उसने आधे रास्ते के बाद मुझे दूसरे शख्स के हवाले कर दिया. जिसने मैक्सिको से अमेरिका में मेरी एंट्री कराई. लेकिन एंट्री के 5 मिनट बाद ही गश्त कर रही पुलिस ने मुझे पकड़ लिया. वे मुझे एक कस्टडी सेंटर में ले गए. जहां से मुझे इस साल 3 फरवरी को डिपोर्ट कर दिया गया.

अक्षय ने पुलिस से ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार करने और उनसे 50 लाख रुपये वापस दिलाने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन एजेंटों दीपक मलिक, रजत मोर और मुनीश शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अटल और मनमोहन के बाद मोदी प्रवासी भारतीयों को जोड़ने में कितने सफल हुए?

Advertisement