हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर आउट के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कड़ा रुख देखने को मिला है (Haryana Board Exam Paper Out). सीएम ने बड़े पैमाने पर सस्पेंशन ऑर्डर दिए हैं. परीक्षा निरीक्षक से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक, सस्पेंशन की गाज गिरी है. CM सैनी ने 4 सरकारी परीक्षा निरीक्षक और 1 प्राइवेट परीक्षा निरीक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा 4 DSP समेत 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है.
CM सैनी का पेपर आउट मामले में बड़ा एक्शन, 5 परीक्षा निरीक्षक, 4 DSP समेत 25 पुलिसवाले सस्पेंड
Haryana Paper Out: हरियाणा बोर्ड परीक्षा पेपर आउट के चलते सीएम नायब सिंह सैनी ने परीक्षा निरीक्षक से लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों तक को निलंबित कर दिया है. इस मामले में FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, CM सैनी ने पेपर आउट मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने बोर्ड परीक्षा कराने की जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने पर 4 सरकारी निरीक्षक- गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन, प्रीति रानी - को सस्पेंड कर दिया है. एक प्राइवेट स्कूल की निरीक्षक ममता को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है. इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.
एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,
हमने 2 सेंटर सुपरवाइजर- संजीव कुमार और सत्यनारायण - को भी निलंबित किया है. विभिन्न केंद्रों में पेपर आउट कराने में शामिल अभी तक 4 बाहरी व्यक्तियों और 8 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आगे भी जांच चल रही है.
पहली नजर में 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दोषी मिले हैं. इन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. इनमें 4 DSP और 3 SHO शामिल हैं. इनके क्षेत्र में ये घटनाएं हुई हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. केंद्रों पर पुलिस के जो कर्मचारी ड्यूटी पर थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है.
मुख्यमंत्री सैनी ने पुलिस और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पूरे प्रदेश में कोई ऐसा घटनाक्रम हमारे संज्ञान में आएगा, तो संबंधित अधिकारी उसके जिम्मेदार होंगे. हम सख्त कार्रवाई करेंगे.

सीएम सैनी के मुताबिक, यह पेपर लीक नहीं, बल्कि पेपर आउट का मामला है. एग्जाम सेंटर से पेपर आउट हुआ है. उन्होंने बताया कि किसी बच्चे ने पेपर बाहर दिया, उसका वॉट्सऐप बाहर चला गया. इस बात को हमने गंभीरता से लिया है.
दरअसल, हरियाणा बोर्ड परीक्षा में लगातार पेपर आउट होने की घटनाएं सामने आई हैं. इससे नकल रहित परीक्षा के दावे फेल होते दिखे. नूंह में लगातार दो बार पेपर आउट हुआ. गुरुवार, 27 फरवरी को 12वीं का अंग्रेजी और शुक्रवार, 28 फरवरी को 10वीं का गणित का पेपर आउट हुआ था. इसके अलावा शुक्रवार को पलवल में सात नकलची पकड़े गए थे. फिलहाल, बोर्ड की टीम जांच में जुटी हुई है.
वीडियो: 'UP के CM तो उर्दू नहीं जानते', योगी आदित्यनाथ के 'कठमुल्ला' वाले बयान पर क्या बोले ओवैसी?