The Lallantop

मासूम को बेरहमी से पीटती मां का वीडियो वायरल, बोली- पति को डराने के लिए नाटक...

मामला Haridwar का है. Uttarakhand Police ने बताया कि महिला का अपने पति के साथ पिछले दस सालों से विवाद चल रहा है जो कि देवबंद में कपड़े की दुकान में काम करता है. आरोप है कि वो अपनी पत्नी को घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता है और नशा भी करता है.

Advertisement
post-main-image
महिला का पति के साथ दस सालों से विवाद चल रहा है (फोटो- X)

हरिद्वार का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला एक बच्चे के ऊपर बैठकर उसे बेरहमी से पीटती नजर आ रही है (Haridwar Woman Beating Son Video Viral). वो कभी बच्चे को घूसे-थप्पड़ मारती है, कभी उसे दांत से काटती है तो कभी उसका सिर जमीन पर पटकती है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा तो पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. फिर कुछ और ही पता चला. 

Advertisement

आजतक से जुड़े अंकित शर्मा और मुदित अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा बच्चा महिला का बेटा है. उत्तराखंड पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो हरिद्वार जिले के झबरेड़ा का है. पुलिस के मुताबिक

वीडियो में एक महिला अपने बेटे के ऊपर बैठकर उसे बुरी तरह पीट रही है. वीडियो लगभग दो महीने पुराना है जिसे महिला ने अपने 12 साल के बेटे से बनवाया था और अपने पति को भेजा था. पति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे ये घटना चर्चा में आ गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला का अपने पति के साथ पिछले दस सालों से विवाद चल रहा है जो कि देवबंद में कपड़े की दुकान में काम करता है. आरोप है कि वो अपनी पत्नी को घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता और नशा करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति को डराने और घर की जिम्मेदारियों से अवगत कराने के मकसद से वीडियो बनाया था. महिला का दावा है कि उसने बच्चे को पीटने का नाटक किया था जिसमें बच्चे को कोई चोट नहीं आई है.

उत्तराखंड पुलिस ने पोस्ट में लिखा, 

पति से विवाद, घर न आने, खर्च न देने के चलते अपने पति को डराने के लिए अपने ही बच्चे को पीटने का वीडियो पति को भेजने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. CWC के पास महिला और बच्चे की 'पहले चरण की काउंसलिंग' हुई है.

Advertisement
haridwar, viral video, woman beating son, uttarakhand police
फोटो-X
क्या एक्शन लिया गया?

हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को मामले की सूचना दी और महिला को Child Welfare Committee CWC के सामने पेश किया गया. वहां महिला और उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई. CWC ने महिला का मोबाइल नंबर लिया है ताकि समय-समय पर बच्चों से बात की जा सके. झबरेड़ा पुलिस भी मामले पर नजर बनाए हुए है. मामले में महिला के पति की भूमिका की भी जांच का जा रही है.

ये भी पढ़ें- 12 साल के बच्चे को पड़ोसी ने बेरहमी से पीटा, वीडियो देखकर रूह कांप जाएगी, इलाज के दौरान मौत

मामले को लेकर महिला के पड़ोसियों का कहना है कि उसका अपने बच्चों के साथ सही व्यवहार है और इससे पहले इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई.

वीडियो: सोशल लिस्ट: खांसते बच्चे को गोद में ले सिगरेट पीती महिला का पुराना वीडियो वायरल हुआ, भड़क गए लोग

Advertisement