The Lallantop

Asian Games के लिए अरुणाचल की खिलाड़ी को चीन ने रोका, अब परिवार से भी संपर्क में नहीं

चीन ने अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए अपने यहां आने की इजाज़त नहीं दी. लाम्गु के परिवार ने बताया कि उनका फोन बंद है.

Advertisement
post-main-image
खिलाड़ियों को रोके जाने पर भारत ने कहा कि ये एशियाई खेलों की भावना और नियमों का उल्लंघन करती है. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

वुशू खिलाड़ी मेपुंग लाम्गु (Wushu Player) से उनके परिवार वाले संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. ये उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो एशियन गेम्स (Hanzhou Asian Games) के लिए चीन नहीं जा पाईं. चीन ने भारत की तीन प्रमुख महिला खिलाड़ियों को अपने यहां आने की इजाज़त नहीं दी. ये तीनों खिलाड़ी न्येमान वांग्सू, ओनिल तेगा और मेपुंग लाम्गु अरुणाचल प्रदेश से हैं.

Advertisement

अब लाम्गु के परिवार वालों ने बताया है कि वे उनसे संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक लाम्गु का परिवार को डर है कि वो कोई गलत कदम न उठा लें. लाम्गु के परिवार ने बताया कि आखिरी बार उनके भाई गांधी लाम्गु से उनकी बात हुई थी. वो उस समय बेहद परेशान थीं और बहुत ज़्यादा रो रही थीं. इसके बाद उनसे बात नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- 3 वुशू खिलाड़ियों को चीन ने रोक दिया, वजह भारत-चीन में टेंशन बढ़ा देगी!

Advertisement

गांधी लाम्गु ने PTI को बताया,

"वो हमारा फोन भी नहीं उठा रही थी. अब उसका फोन बंद आ रहा है. हमें उसकी बहुत चिंता हो रही है. वो रो रो कर कुछ कर न ले. जब मैंने आखिरी बार उससे बात की थी तो वो बहुत ज़्यादा रो रही थी. उसके बाद वॉट्सएप पर हमारी कुछ बात हुई."

गांधी ने आगे बताया,

Advertisement

"वो बहुत ज़्यादा परेशान थी. वो परिवार में किसी से भी बात नहीं कर रही है. बड़ा भाई होने के नाते मैंने उसे सच्चाई दिखाने की पूरी कोशिश की. उसे समझाया कि हम केवल कोशिश कर सकते हैं. लेकिन वो अभी बहुत छोटी है."

गांधी ने कहा कि वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें. उन्होंने कहा,

"मैंने उसे समझाया कि भविष्य में उसके पास और मौके आएंगे. ऐसा पहली बार नहीं है कि हम इन हालातों का सामना कर रहे हैं. लेकिन हमारी ऊतनी पहुंच नहीं है."

लाम्गु के पिता पुलिस कॉन्स्टबेल है. उनके 6 भाई बहन हैं. इनमें से गांधी सबसे बड़े हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा देने पर भारत ने चीन को रगड़ दिया

एशियाई खेलों के लिए क्यों नहीं जा पाईं लाम्गु?

हांग्झू एशियाई खेल आयोजन समिति (HAGOC) ने तीनों महिला वुशू खिलाड़ियों के मान्यता कार्ड (accreditation) भेजे हैं. ये उनके वीज़ा की तरह काम करता है. इसके बाद खिलाड़ियों को केवल अपने ट्रेवल डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने की ज़रूरत थी. चीन पहुंचने पर इनकी जांच होती.

सभी खिलाड़ी 20 सितंबर को एशियाई खेलों के लिए चीन जाने वाले थे. इससे पहले न्येमान वांग्सू, ओनिल तेगा और मेपुंग लाम्गु के दस्तावेज़ डाउनलोड ही नहीं हुए. उनके अलावा वुशू टीम के बाकी किसी भी सदस्य को ऐसी कोई समस्या नहीं आई. इसके चलते तीनों खिलाड़ी चीन नहीं जा पाए.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये भेदभाव है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन की कार्रवाई एशियाई खेलों की भावना और नियमों का उल्लंघन करती है.

ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स में चीन ने भारतीय खिलाड़ियों को रोका

वीडियो: G20 आए चीन के डेलिगेशन के बैग में ऐसा क्या था जिसे लेकर मारपीट तक हो गई!

Advertisement