The Lallantop

गुजरात: BJP विधायक ने सुभाष चंद्र बोस को आतंकी कह दिया, बवाल के बाद माफी मांग ली!

विधायक ने लिखा कि सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस नेता के तौर पर सविनज्ञ अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया और समाजवादी नीतियों का समर्थन किया.

post-main-image
बीजेपी विधायक की विवादित टिप्पणी. (फोटो: आजतक)

गुजरात के एक बीजेपी विधायक ने सुभाष चंद्र बोस (Neta ji Shubash Chandra Bose) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बीजेपी नेता ने बोस को आतंकवादी कहा. विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर ये लिखा था. बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया.

पोस्ट में क्या था? 

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के आणंद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से विधायक हैं योगेश आर पटेल. योगेश ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया था. योगेश ने ये पोस्ट गुजराती भाषा में किया था. जिसमें उन्होंने लिखा,

‘बोस आतंकवादी विंग के सदस्य थे. उन्होंने कांग्रेस नेता के रूप में सविनय अवज्ञा आंदोलन  में भाग लिया और समाजवादी नीतियों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे .’  

योगेश की इस पोस्ट के बाद विवाद हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. उन्होंने माफी मांगी और एक बयान भी जारी किया. बयान में लिखा.

'अंग्रेजी से गुजराती में ट्रांसलेशन करने की वजह से ये गलत शब्द पोस्ट हो गया. मेरा अकाउंट संभालने वाले व्यक्ति ने नेताजी के बारे में अंग्रेजी का टेक्स्ट लिया और ऑनलाइन ट्रांसलेशन करने के बाद मेरे पेज पर डाल दिया. इसमें गलती से एक गलत शब्द पोस्ट हो गया. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.'

विपक्षी पार्टियों ने क्या कहा?

विधायक के इस पोस्ट पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा,

'मैं सुभाष चंद्र बोस को आतंकवादी कहने के लिए भाजपा विधायक योगेश भाई की निंदा करता हूं. पोस्ट हटाना काफी नहीं है. पटेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'

कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर साइबर सेल में एक FIR दर्ज करवाई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या मीडिया चैनल विधायक की इस टिप्पणी पर डिबेट करेंगे. 

वीडियो: BBC डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों पर क्या है जिस पर विवाद हो रहा है?