स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कप्तान बनकर वापसी करने वाले हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में बचे हुए मैचों में अय्यर मुंबई के कप्तान होंगे. मुंबई के नियमित कप्तान शार्दुल ठाकुर चोट के कारण बाहर हो गए हैं और इसी के बाद अय्यर को कप्तान बनाया गया है. यह अय्यर के फैंस के लिए अच्छी खबर है जो कि लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
कप्तान बनकर वापसी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, मैच कब है जान लीजिए
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की घोषणा करते हुए BCCI ने कहा था कि अय्यर की फिटनेस का आकलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जाएगा और अगर उन्हें फिट घोषित किया जाता है तो वह ODI टीम में शामिल होंगे.
.webp?width=360)

विजय हजारे ट्रॉफी के साथ अय्यर वापसी कर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें स्प्लीन (तिल्ली) में चोट लगी थी और इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी. इसके बाद वह अस्पताल में रहे. भारत लौटने के बाद वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गए और रिहैब किया.
मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. उमेश खानविलकर ने प्रेस रिलीज में कहा,
चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर की जगह श्रेयस अय्यर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
मुंबई के चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल ने ठाकुर की चोट की प्रकृति के बारे में बताए बिना सोमवार को न्यूज एजेंसी से कहा,
शार्दुल को चोट लगी है और उसे आराम की सलाह दी गई है. हमारे पास शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी उपलब्ध है और श्रेयस अय्यर को बाकी बचे मुकाबलों के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है.
अय्यर मंगलवार को हिमाचल के खिलाफ ग्रुप सी मैच और फिर आठ जनवरी को पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई की अगुआई करेंगे. अय्यर के पास घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का अच्छा अनुभव है, जिससे मुंबई को टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में मजबूती मिलने की उम्मीद है. मुंबई की टीम एलीट ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें चार में जीत मिली है वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई और पंजाब के 16 ही अंक हैं, लेकिन पंजाब बेहतर नेटरनरेट के कारण टॉप पर है.
विजय हजारे से तय होगी फिटनेसटीम की घोषणा करते हुए BCCI ने कहा था कि अय्यर की फिटनेस का आकलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जाएगा और अगर उन्हें फिट घोषित किया जाता है तो वह ODI टीम में शामिल होंगे.
VHT लीग स्टेज के बाद कप्तान के तौर पर अय्यर का बने रहना इस बात पर निर्भर करेगा कि BCCI उन्हें इंटरनेशनल ड्यूटी के लिए फिट घोषित करता है या नहीं. अगर अय्यर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए हरी झंडी मिल जाती है, तो क्रिकेट एसोसिएशन को विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट के लिए किसी और कप्तान को नियुक्त करना होगा, जो 12 जनवरी से शुरू होंगे.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?












.webp?width=275)


.webp?width=120)
.webp?width=120)



