The Lallantop

मस्जिद से लाउडस्पीकर हटवाने हाई कोर्ट गए थे, उसने मंदिर की आरती याद दिला दी

बजरंग दल नेता शक्ति सिंह जाला ने ये याचिका दायर की थी. इसमें दावा किया गया था कि लाउडस्पीकर के माध्यम से होने वाली अजान के कारण “ध्वनि प्रदूषण” होता है, जो कि लोगों और विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है.

Advertisement
post-main-image
बेंच ने कहा कि ये वर्षों से चली आ रही आस्था और परंपरा है जो 5 से 10 मिनट के लिए होती है. (फोटो- ट्विटर)

गुजरात हाई कोर्ट ने मस्जिदों में अजान के वक्त लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया है (High Court rejects plea to ban loudspeakers in mosques). कोर्ट ने याचिका को ‘पूरी तरह से गलत’ करार दिया. साथ ही मंदिरों की आरती में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर पर सवाल भी खड़ा किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुजरात हाई कोर्ट ने 28 नवंबर को मस्जिदों में अजान के इस्तेमाल पर बैन की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की. बजरंग दल नेता शक्ति सिंह जाला ने ये याचिका दायर की थी. इसमें दावा किया गया था कि लाउडस्पीकर के माध्यम से होने वाली अजान के कारण “ध्वनि प्रदूषण” होता है, जो कि लोगों और विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है.

लेकिन सुनवाई करने वाली हाई कोर्ट की बेंच ने इसे खारिज कर दिया. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध पी माई की बेंच ने कहा कि वे ये नहीं समझ पा रहे कि “मानवीय आवाज़ अजान” ने ध्वनि प्रदूषण पैदा करने के लिए डेसीबल (माने शोर का लेवल) को निर्धारित सीमा से अधिक कैसे बढ़ा दिया. बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान ये भी सवाल किया कि, क्या याचिकाकर्ता का मामला ये है कि किसी मंदिर में आरती के दौरान घंटियों और घड़ियों का शोर बाहर नहीं सुनाई देता है?

Advertisement

कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा,

“आपके मंदिरों में सुबह की आरती भी ढोल-नगाड़ों के साथ 3 बजे ही शुरू हो जाती है. तो क्या इससे किसी को किसी भी तरह का शोर नहीं होता? क्या आप कह सकते हैं कि घंटे और घड़ियाल का शोर केवल मंदिर परिसर में ही रहता है? क्या ये मंदिर के बाहर नहीं फैलता है?”

Advertisement

बेंच ने कहा कि वो इस तरह की जनहित याचिका पर विचार नहीं करेगी. साथ ही कहा कि, ये वर्षों से चली आ रही आस्था और परंपरा है जो 5 से 10 मिनट के लिए होती है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये भी कहा कि अजान दिन के अलग-अलग समय पर होती है. याचिकाकर्ता किसी विशेष क्षेत्र के लिए कोई भी ऐसा डेटा नहीं उपलब्ध करा पाए हैं जिससे ये साबित हो सके कि दस मिनट की अजान से ध्वनि प्रदूषण होता है.

(ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार का 75 फीसदी आरक्षण खारिज कर दिया)

वीडियो: गुजरात हाई कोर्ट के जजों में तीखी बहस, वीडियो वायरल हुआ तो सीनियर जज को माफी क्यों मांगनी पड़ी?

Advertisement