The Lallantop

'50 खोके एकदम ओके' ने बीजेपी-शिंदे सेना की दोस्ती का सच खोल दिया

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वो नारा लगा दिया जो उद्धव ठाकरे की शिवसेना एकनाथ शिंदे के लिए लगाती थी.

Advertisement
post-main-image
एकनाथ शिंदे की पार्टी के खिलाफ भाजपाईयों ने नारेबाजी की (india today)

'जिसके लिए हमने दुनिया से मुंह मोड़ा था/वो ही आज गैर हो गया, क्या किया जाए.'  किसी मशहूर शायर ने ये शेर नहीं कहा है, लेकिन जिसने भी कहा है एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के लिए ही कहा होगा. जिस भाजपा को पावर में लाने के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना तोड़कर ‘बेवफाई’ की, उसी के कार्यकर्ता उनकी पार्टी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं- 'पचास खोके एकदम ओके.' ये वही नारा है जो उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना एकनाथ शिंदे के ‘दल-बल’ के लिए लगाती थी. उसे भाजपा से तो ये उम्मीद कतई नहीं थी, लेकिन मुंबई नगर निकाय चुनाव में ये भी देख लिया गया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जाहिर है शिंदे सेना का इस नारे को सुनने के बाद ‘दिल चूर-चूर’ हो गया होगा. उनके लीडर संजय शिरसाट की प्रतिक्रिया में ये तकलीफ दिखती भी है. शिरसाट कहते हैं,

भाजपा से पूछो कि उसका महारथी कौन है. ये नारे लगाने से पहले फडणवीस से पूछो कि आज हमारी वजह से वो पावर में हैं.

Advertisement

ये हुआ क्यों?

इंडिया टुडे से जुड़े अभिजीत करनाडे की रिपोर्ट के अनुसार, 9 जनवरी को मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वार्ड नंबर 173 में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं में जुबानी झड़प हो गई. यहां भाजपा की शिल्पा केलुस्कर और शिवसेना की पूजा कांबले के बीच फ्रेंडली फाइट है. सुबह जब दोनों कैंडिडेट्स का कैंपेन चल रहा था तो दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इसी वक्त बीजेपी कार्यकर्ता माइक्रोफोन पर ‘50 खोके एकदम ओके ‘ के नारे लगाने लगे. 50 खोके माने 50 करोड़. बीजेपी वालों का इशारा जो भी हो, लेकिन अब तक ठाकरे ग्रुप ये नारे लगाकर शिंदे ग्रुप पर तंज कसता था. इस नारे के जरिए ठाकरे गुट शिंदे पर 'बिकने’ के आरोप लगाता है. 

ऐसे नारे बीजेपी की ओर से आएंगे तो शिंदे कैंप नाराज होगा ही. पलटवार के तौर पर उन्होंने भी बीजेपी के खिलाफ भी नारे लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

दरअसल, शिवसेना-बीजेपी के सीट शेयरिंग में वार्ड नंबर-173 को शिंदे सेना के लिए छोड़ा गया था. इसलिए शिंदे सेना ने यहां से पूजा कांबले को मैदान में उतारा था. फिर भी, पूजा केलुस्कर ने बीजेपी का AB फॉर्म कलर जेरॉक्स के साथ लगाकर अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया. दिलचस्प बात ये है कि उनका एप्लीकेशन भी वैलिड हो गया. ऐसे में शिंदे ग्रुप ने बिना मन के वार्ड नंबर 173 में फ्रेंडली मुकाबले के लिए ‘हां’ कर दी. 

वीडियो: लालू यादव के परिवार पर कौन सा मुकदमा चलेगा? दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement