The Lallantop

गुड्डू मुस्लिम का नाम आयुष चौधरी, अब क्या नई कहानी पता चली?

गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज का है ही नहीं, 16 साल की उम्र में की थी पहली हत्या.

Advertisement
post-main-image
उमेश पाल हत्याकांड में भी शामिल था गुड्डू मुस्लिम (फोटो- आजतक)

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atique Ahmad) की हत्या के बाद से यूपी STF की टीमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तलाश में लगी हैं. गुड्डू मुस्लिम को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पांच लाख रुपये के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पता चला है कि वो प्रयागराज के चकिया का रहने वाला नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज के चकिया का नहीं, सुल्तानपुर के गोसाईगंज के ईटोली इलाके का रहने वाला है. 16 साल की उम्र में गुड्डू मुस्लिम ने पहली हत्या की थी. ये भी पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम, धनंजय सिंह और अभय सिंह के लिए काम करता था. दोनों माफियाओं के लिए गुड्डू ने कई वारदातों को अंजाम दिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम ने इटावा पुलिस लाइन के पास एक बार बमबाजी की थी. एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गुड्डू मुस्लिम ने बॉबी यादव नाम के शख्स पर बमबाजी की थी. गुड्डू मुस्लिम लखनऊ के ‘ला मार्टिनियर कॉलेज’ के स्पोर्ट्स टीचर पीटर फ्रेड्रिक गोम्स हत्याकांड में भी आरोपी था. इस हत्याकांड में उसने कई राज भी उगले थे.

Advertisement
आयुष चौधरी नाम से जाना जाता था

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम लखनऊ यूनिवर्सिटी के चंद्रशेखर हॉस्टल में कई साल रहा. यूनिवर्सिटी के छात्र गुड्डू को आयुष चौधरी के नाम से जानते थे. ये भी जानकारी मिली है कि यूनिवर्सिटी में गुड्डू मुस्लिम, धनंजय सिंह और अभय सिंह के लिए बमबाजी करता था.

जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम पांच मिनट में बम बनाने में माहिर था. वो हाथ से बारूद तौलकर बम बनाता है और जेब में लेकर घूमता है. रिपोर्ट के अनुसार गुड्डू मुस्लिम बीते 20 सालों से अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था, लेकिन वो हर माफिया के लिए काम करता था.

दाढ़ी बढ़ाकर फरार है गुड्डू मुस्लिम

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन के बारे में भी जानकारी मिली है. गुड्डू मुस्लिम को आखिरी बार ओडिशा और छत्तीसगढ़ में देखा गया है. इतना ही नहीं, उसने पुलिस से बचने के लिए और अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी भी बढ़ा ली है.

Advertisement

पुलिस की टीम ने ओडिशा के बारगढ़ इलाके से राजा नाम के युवक को हिरासत में लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि गुड्डू ने पुलिस से बचने के लिए दाढ़ी बढ़ाई है. गुड्डू मुस्लिम झांसी, नासिक और पुणे के बाद ओडिशा पहुंचा था. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद वो छत्तीसगढ़ भाग गया.

वीडियो: अतीक अहमद ने जब सोनिया गांधी की रिश्तेदार की जमीन पर कब्जा किया, फिर क्या हुआ?

Advertisement