The Lallantop

गुड्डू मुस्लिम के बारे में अगर ये बात सही निकली तो उसको पकड़ना मुश्किल हो जाएगा!

अतीक अहमद की बहन के घर रुका था गुड्डू मुस्लिम. पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी ट्रेस की गई थी (फोटो- आजतक)

गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) उमेश पाल मर्डर के बाद से फरार है. उत्तर प्रदेश STF की टीमें उसकी तलाश में लगी हैं. इस बीच गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक और खुलासा हुआ है. पांच लाख रुपये के इनामी गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि वो हिंदू बनकर कहीं छिपा हो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने खुलासा किया है कि गुड्डू मुस्लिम भेष बदलने और पुलिस को चकमा देने में एक्सपर्ट है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों को शक है कि गुड्डू मुस्लिम ने पुलिस से बचने के लिए अपनी मूंछें कटवा ली हों. अधिकारियों काे ये भी शक है कि हो सकता है गुड्डू मुस्लिम ने दाढ़ी बढ़ा ली हो. पुलिस ने ये भी कहा कि वो बचने के लिए अपने पहनावे भी बदल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया,

Advertisement

“हो सकता है गुड्डू मुस्लिम ने अपना नाम बदल लिया हो और हिंदू बनकर किसी ठिकाने पर रह रहा हो.”

पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम झांसी और मेरठ भाग गया था. पुलिस ने दावा किया हो कि वो कुछ दिन माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर रहा था. उसके बाद वो दिल्ली भाग गया था. पुलिस से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम दिल्ली से अजमेर फरार हुआ था. पुलिस के मुताबिक, उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ट्रेस की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस गुड्डू मुस्लिम के करीबियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है. पुलिस प्रयागराज के नखास कोहना की रहने वाली एक महिला पर नजर बनाए हुए है. गुड्डू मुस्लिम नियमित रूप से इस महिला के घर पर आया करता था.

Advertisement
आयुष चौधरी नाम से जाना जाता था

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम लखनऊ यूनिवर्सिटी के चंद्रशेखर हॉस्टल में कई साल रहा. यूनिवर्सिटी के छात्र गुड्डू को आयुष चौधरी के नाम से जानते थे. ये भी जानकारी मिली थी कि यूनिवर्सिटी में गुड्डू मुस्लिम, धनंजय सिंह और अभय सिंह के लिए बमबाजी करता था.

जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम पांच मिनट में बम बनाने में माहिर था. वो हाथ से बारूद तौलकर बम बनाता था और जेब में लेकर घूमता था. रिपोर्ट के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम बीते 20 सालों से अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था, लेकिन वो हर माफिया के लिए काम करता था.

वीडियो: अतीक अहमद की धमकी का ऑडियो वायरल, प्रोफेसर को गाली देते हुए बोला-...मैं गोली मार देता?

Advertisement