The Lallantop

बारात निकालने को तैयार खड़े थे दो-दो दूल्हे, तभी दबंगों ने आकर दोनों को पीटा और...

बारात निकलने से पहले गांव के दो दूल्हों की जमकर पिटाई कर दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है. हमला उस वक्त हुआ, जब गांव के दो सगे भाइयों की बारात आगरा के लिए निकलने वाली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Advertisement
post-main-image
दूल्हों की कर दी पिटाई (Photo Credit- Aaj Tak)

घर में शादी का माहौल था. कुछ ही देर बाद बारात रवाना होने वाली थी. दूल्हा सज-धज कर घोड़ी चढ़ने को तैयार बैठा था. लेकिन ये बात गांव के ही कुछ लोगों को रास नहीं आई. बारात निकलने से ठीक पहले गांव के दो दूल्हों की जमकर पिटाई कर दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है. हमला उस वक्त हुआ, जब गांव के दो सगे भाइयों की बारात आगरा के लिए निकलने वाली थी. मारपीट के अलावा दूल्हों से जेवर और नकदी भी लूट ली गई.

Advertisement
पहले से ही घात लगाए थे आरोपी

आज तक की खबर के मुताबिक, मामला सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव का है. जहां मंगलवार, 12 नवंबर की शाम गांव के ही दो सगे भाई 24 वर्षीय सुभाष और 21 वर्षीय केशव की बारात आगरा के लिए निकलने वाली थी. निकरोसी पूजा के दौरान दोनों दूल्हे हाइवे स्थित चबूतरे पर देवताओं की पूजा करने गए थे. पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही मोंटी, सुमित, सोनू, प्रिंस, मुकेश और विजेंद्र ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.  हमले के दौरान दूल्हों के कपड़े फट गए और गले की मालाएं भी टूट गई. अचानक हुए हमले से घरवालों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लात-घूसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियों में गांव के लोग बीच-बचाव करते भी दिख रहे हैं. परिजनों के मुताबिक, हमले के दौरान आरोपियों ने दो सोने की चेन, दो अंगूठियां, 20 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन भी लूट लिया. हमले के बाद दोनों दूल्हे अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- मुगल बादशाह अकबर के 'खास' राजा बीरबल को किसने मारा?

Advertisement
पुरानी रंजिश की वजह से हुआ हमला

थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि ये मामला पुरानी रंजिश को लेकर है. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद था. दूल्हों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह के निर्देश में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ना घोड़ी इनकी है, ना दूल्हा इनका है, फिर भी घोड़ी चढ़ने पर धमकाने वाले कौन हैं ये दबंग?

Advertisement
Advertisement