The Lallantop

गणपति के इस पंडाल की थीम देख गोल्डन टेंपल वाले नाराज, बड़े एक्शन की चेतावनी दे डाली

Pune News: विवादित पंडाल पुणे के कैंप इलाके में बनाया गया है. तीन सितंबर को SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस रिलीज में कहा कि जल्द ही मामले की जांच के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को पुणे भेजा जाएगा.

post-main-image
SGPC ने गणेश पंडाल को लेकर आपत्ति जताई है (फाइल फोटो- आजतक)

देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जगह-जगह पर अनोखी थीम वाले सुंदर पंडाल सज रहे हैं. इस बीच पुणे में अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब या गोल्डन टेंपल की थीम पर भी गणेश पंडाल सजाया गया (Pune Ganpati pandal golden temple theme). खबर है कि इसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति SGPC ने आपत्ति जताई है. कहा गया कि श्री हरमंदिर साहिब की नकल नहीं की जा सकती.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विवादित पंडाल पुणे के कैंप इलाके में बनाया गया है. तीन सितंबर को SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस रिलीज में कहा कि जल्द ही मामले की जांच के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को पुणे भेजा जाएगा. प्रेस रिलीज में कहा गया,

SGPC को पुणे में सिख संगत से पंडाल के बारे में जानकारी मिली थी. पुणे की सिख संगत के मुताबिक, शहर के गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार कैंप एरिया की प्रबंधन समिति इस काम में अग्रणी भूमिका निभा रही है जो और भी खराब है. श्री हरमंदिर साहिब की प्रतिकृति बनाने पर रोक है. 

आगे कहा गया कि SGPC जल्द ही मामले की जांच के लिए एक टीम पुणे भेजेगी. एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और अगर स्थानीय गुरुद्वारा समिति दोषी पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई के लिए अकाल तख्त साहिब को सूचित किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय सिख संगत से भी अपील की कि ऐसे मामलों को तुरंत सिख संगठन SGPC के ध्यान में लाया जाना चाहिए. कहा,

कुछ लोग जानबूझकर सिख धर्म से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की नकल करते हैं जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. ये सिख रीति-रिवाजों, परंपराओं और सिद्धांतों के खिलाफ है. ऐसा करने वालों को सिख मान्यताओं को समझना चाहिए था. 

ये भी पढ़ें- गोल्डन टेंपल में यूट्यूबर ने किया योग... SGPC ने FIR कराई, 3 कर्मचारी भी सस्पेंड

कुछ महीने पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने को लेकर विवाद हो गया था. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने गोल्डन टेंपल परिसर में योग किया. जिसके बाद उनकी फोटो वायरल हो गई. फोटो को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा ऐतराज जताया था. SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गोल्डन टेंपल में इस तरह के काम करना सिख मर्यादा के खिलाफ है. 

वीडियो: गोल्डन टेंपल में यूट्यूबर के योग करने पर विवाद, SGPC ने FIR कराई, 3 कर्मचारी सस्पेंड