The Lallantop

ब्रा में छुपाया था 30 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

जांच अफसर भी हैरान हैं.

Advertisement
post-main-image
जब चेक किया गया तो लोग हैरान रह गए कि आखिर यहां भी सोना छुपाया जा सकता है. (तस्वीर साभार: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब/अमित वर्मा)
तस्करी के लिए लोग क्या-क्या उपाय नहीं अपनाते. कोई जूतों के सोल में नोट भर लेता है, तो कोई दूसरे सामान में तस्करी का सामान छुपा कर ले जाने की कोशिश करता है. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर.
कस्टम विभाग को 22 सितम्बर को इनपुट मिला था. एक व्यक्ति मास्को से फ्लाइट नंबर SU-232 में यात्रा कर रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा, उसकी मूवमेंट संदिग्ध है. जैसे ही वो व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, उसकी तलाशी ली गई. सूत्रों के अनुसार उसके पास लेडीज बैग और ब्रा थे. उसकी चेकिंग की गई. ब्रा में जो अंडरवायर थी, उसकी जगह सोने का तार लगा हुआ था. व्यक्ति के पास से 6 सोने के बिस्किट भी बरामद हुए.
बरामद हुए सोने की तस्वीर.
बरामद हुए सोने की तस्वीर.

सोने का कुल वज़न 794 ग्राम बताया गया है. सोने के बिस्किट लेडीज़ बैग के अंदर वाले कपड़े से मिले. कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत ये सोना जब्त किया गया. इस सोने की कुल कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.


वीडियो: शशि थरूर और ट्रोल्स, दोनों ने जवाहर लाल नेहरू के यूएसएसआर रूस विज़िट की गलत जानकारी दी है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement