The Lallantop

गोवा पुलिस ने दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोपी को पकड़ा, बोला- '5 को मार चुका हूं'

अब पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लग सके कि क्या वह गोवा में हुई कितनी और हत्या में भी शामिल रहा है.

Advertisement
post-main-image
आरोपी रूस का रहने वाला है. (सांकेतिक तस्वीर- Aaj Tak)

गोवा पुलिस ने दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने जो बताया, वो सुनकर पुलिस के दंग रह गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को पकड़ा तो दो ही महिलाओं की हत्या के लिए गया, पर उसने बताया कि वह तीन और महिलाओं की हत्या कर चुका है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि शुरुआती पूछताछ में एलेक्सी लियोनोव के व्यवहार से उसके “साइकोपैथिक” यानी मानसिक रूप से विकृत प्रकृति का होने के संकेत मिलते हैं. एक जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि वह आमतौर पर विदेशी नागरिकों, खासकर रूसी लोगों से दोस्ती करता था. उसके अनुसार, हत्या का तरीका या तो गला रेतना होता था या फिर दम घोटना.

अब तक दो पीड़ितों की पहचान हो चुकी है. इनमें 37 वर्षीय एलेना कास्थानोवा और 37 वर्षीय एलेना वानीवा शामिल हैं. इसके अलावा असम की रहने वाली 40 वर्षीय एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया है, जिसे पहले 14 जनवरी को “अस्वाभाविक मौत” के रूप में दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि सबूतों और आरोपी के बयानों से इस मामले में भी उसकी भूमिका का शक है, लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. 

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लियोनोव ने पूछताछ में दावा किया है कि उसने उस महिला को नशीला पदार्थ दिया और फिर डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी.

ताजा खुलासों में लियोनोव ने यह भी कहा है कि उसने पिछले महीने एक और रूसी महिला की हत्या की थी. इसके आधार पर पुलिस ने दिसंबर 2025 में “अस्वाभाविक मौत” के रूप में दर्ज एक विदेशी महिला के मामले की दोबारा जांच शुरू की है. हालांकि, जांच अधिकारियों का कहना है कि यह साबित करने के लिए कि वह हत्या का मामला है और उसमें लियोनोव शामिल है, आगे की जांच और पोस्टमार्टम जरूरी होगा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आरोपी के हर बयान को सच मान लेना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी व्यक्ति का किसी मृत महिला से परिचित होना यह साबित नहीं करता कि उसी ने उसकी हत्या की है.

Advertisement

लियोनोव ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने हाल के समय में एक और रूसी नागरिक की हत्या की है, लेकिन इस दावे से जुड़ा कोई शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

17 जनवरी को जारी एक आधिकारिक बयान में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो रूसी महिलाओं, एलेना कास्थानोवा और एलेना वानीवा, की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बयान में कहा गया कि आरोपी दोनों महिलाओं का करीबी दोस्त था और हत्या की वजह उनके बीच हुआ “पैसों को लेकर विवाद” बताया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक लियोनोव ने यह भी दावा किया है कि वह दोनों महिलाओं के साथ रिश्ते में था और उनके साथ लिव-इन में रह रहा था, हालांकि पुलिस उसके इन दावों को भी पूरी सतर्कता के साथ जांच रही है.

आरोपी को शनिवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह गोवा में हुई कितनी और हत्या में भी शामिल रहा है.

वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

Advertisement