वाराणसी में एक 20 साल की युवती ने कथित तौर पर बाल झड़ने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतका बाल झड़ने से काफी परेशान थी. उसके पिता का कहना है कि उसने बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई घरेलू नुस्खे अपनाए थे, डॉक्टर के पास गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पिता के मुताबिक उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गई थी. पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के दोस्त उसके बालों पर कॉमेंट करते थे. कहते थे “कैसी लग रही हो, बालों का कुछ इलाज कराओ.”
बाल झड़ने की वजह से लोग श्रेया को रोज टोकते थे, अब कोई टोक नहीं पाएगा, वो मर चुकी है
पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के दोस्त उसके बालों पर कॉमेंट करते थे. कहते थे "कैसी लग रही हो, बालों का कुछ इलाज कराओ."

आजतक से जुड़े रौशन जयसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक घटना वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञापुरी कॉलोनी की है. मृतका का नाम श्रेया सिंह है. श्रेया अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थीं. उनके पिता धनोज कुमार सिंह एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके 2 बेटी और एक बेटा है. श्रेया उनकी दूसरी संतान थीं. वह एक मेगाशॉप सेंटर में फ्लोर मैनेजर के पद पर काम करती थीं.
यह भी पढ़ें: "बाल तक कटवा दिए", विनेश फोगाट के साथी ने बताई डिसक्वालिफिकेशन से पहले की कहानी
दैनिक भास्कर से बात करते हुए श्रेया के पिता धनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के आगे से सिर के बाल झड़ते थे. इसे लेकर वह बहुत परेशान रहती थी. पिता ने कहा,
"बाल झड़ने से परेशान होकर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया. वह जिस मॉल में काम करती थी, वहां लोग उसके बालों पर कॉमेंट करते थे. कहते थे कि इनका कुछ इलाज करवाओ. वह परेशान रहने लगी. जॉब पर भी बालों पर कपड़ा बांधकर जाने लगी. मुझसे कहती थी कि पापा लोग आते-जाते लोग मेरे बालों की तरफ ही देखते रहते हैं."
रिपोर्ट के मुताबिक 9 अगस्त को श्रेया के सभी घरवाले काम पर गए हुए थे. दोपहर करीब 2.30 बजे उनका छोटा भाई भोला जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि मेन गेट खुला था. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसने खिड़की से जब झांक कर देखा तो अंदर श्रेया का शव मिला. भाई ने घटना की जानकारी परिवार वालों और आसपास के लोगों दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
आजतक से बातचीत के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर राजकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: बैठकी: शैम्पू, तेल लगाने के बाद भी बाल झड़ रहे हैं? तो ये इंटरव्यू आपके लिए है