The Lallantop

तन्मय भट्ट पानी में भीगे साबूदाना जैसा लगता है

गौरव गेड़ा. वही शॉपकीपर और छुटकी वाला लड़का. इस बार लता मंगेशकर बन गया. और गरिया रहा है तन्मय भट्ट को. अपने अंदाज में.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
तन्मय भट्ट वाला वीडियो अभी हम न भूल पाए न टीवी चैनलों ने भूलने दिया था कि एक नया वीडियो आ गया है. इस बार भी चेहरा लता मंगेशकर का है और आवाज़ किसी और की. लेकिन राहत की बात ये है कि इस बार वीडियो सपोर्ट में है. लता के खिलाफ़ नहीं. वीडियो बनाया है गौरव गेड़ा ने. वही गौरव गेड़ा जो 'शॉपकीपर' और 'भेन जी' वाले वीडियो के लिए फ़ेमस हो चुके हैं.  उन्होंने भी स्नैपचैट इंस्टॉल किया और लता मंगेशकर का चेहरा लगा के ये वीडियो बनाया है.
इस बार लता जी सचिन की बजाय खुद तन्मय से बात कर रही हैं. उन्हें बड़े प्यार से डांटती हैं. कहती हैं कि उन्हें अच्छा नहीं लगा वीडियो. और साथ ही कहती हैं कि तन्मय भट्ट खुद ऐसे लगते हैं जैसे साबूदाने को पानी में भिगो के रख छोड़ा गया हो. इसे गौरव के पर्सनल रिमार्क समझें तो ज़्यादा ही बेहतर होगा. लता मंगेशकर ऐसी बातें तन्मय के लिए कहेंगी, ये कहना मुश्किल है. ज़ाहिर है गौरव को ये वीडियो पसंद नहीं आया. लता मंगेशकर का फैन होने के नाते उन्होंने ये वीडियो बनाया है और अपने अंदाज़ में ही तन्मय की मुखालफत की है. वैसे यहां पॉलिटिकली करेक्ट होने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गयी है. गौरव ने हर संभव कोशिश की है कि वो तन्मय को कम से कम भला बुरा कहे लानतें भेज सकें. साथ ही गुड-बुक्स में भी शामिल हो सकें. अपने फॉलोवर्स की, लता मंगेशकर की और शायद फिल्म इंडस्ट्री की.
वीडियो देखें:
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement