The Lallantop

मंगेतर से 12 साल बड़ी होने के सवाल पर गौहर ख़ान ने फाइनली जवाब दे ही डाला

गौहर खान ने अपनी और ज़ैद दरबार की शादी का कार्ड भी शेयर किया.

Advertisement
post-main-image
गौहर और जैद क्रिसमस पर शादी कर रहे हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
लंबे समय से सोशल मीडिया पर रुमर्स चल रहे थे. बिग बॉस फेम गौहर खान की शादी के. उनका नाम इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार के साथ जोड़ा गया. गौहर ने पहले नकार दिया. फिर कुछ समय बाद खुद ये खबर कन्फर्म भी कर दी. इसके बाद बात आई शादी की डेट पर. जिसे लेकर भी अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा. पर अब खुद गौहर ने इन सब पर रोक लगा दी. शादी की डेट बता कर. जो है 25 दिसम्बर.
गौहर खान ने ये न्यूज़ अपने इंस्टाग्राम पर दी. ज़ैद के साथ प्री-वेडिंग शूट की फ़ोटोज़ शेयर की. जिसके साथ उनकी शादी का कार्ड भी था. उसमें लिखा था,
साल 2020 किसी भी मायने में मामूली नहीं रहा. हमारी लव स्टोरी भी इससे गुज़रती हुई कुछ कम असाधारण नहीं थी. हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अपनी स्टोरी को नया मोड दे रहे हैं. फॉरेवर तक का. हालातों को ध्यान में रखते हुए हम ये स्पेशल दिन अपने परिवार के साथ ही मनाएंगे. आपके प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं.
गौहर ने अपनी शादी का कार्ड अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. फोटो - इंस्टाग्राम
गौहर ने अपनी शादी का कार्ड अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि बातों का दौर बस यहीं तक नहीं था. लोगों ने गौहर और ज़ैद के एज गैप पर भी सवाल किए थे. कहा कि गौहर, ज़ैद से कम से कम बारह साल बड़ी हैं. ये बातें गौहर के कानों तक भी पहुंची. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल को काउन्टर किया. जवाब दिया,
मैं एक बात साफ कर दूं. हमारे एज डिफरेंस की जो बात बाहर आई है, वो गलत है. 12 साल वाली बात गलत है और लोगों के लिए इसे न्यूज बनाना बेहद आसान है. पर ये सरासर गलत है. हां, वो मुझसे कुछ साल छोटे हैं, पर ये फर्क 12 साल नहीं है. वो मुझसे कहीं ज्यादा मैच्योर हैं और मेरी लाइफ में एक बैलन्स ले के आए हैं. सिर्फ अनुमान लगा कर एज गैप के बारे में कमेंट्स करना किसी भी रिलेशनशिप के लिए मुश्किल बन सकता है. पर इस मामले में मैं और ज़ैद सेम समझ रखते हैं. तो हमारे रिश्ते में उम्र मायने नहीं रखती.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement