The Lallantop

Sorry चाचू जान, लेकिन ये हार्ट अटैक बहुत फनी है!

इनके बेटे को पुलिस पकड़ ले गई, तो चचा ने ऐसी नौटंकी मचाई कि रामलीला वाले शरमा जाएं. वीडियो देखो, बुक्का फाड़ कर हंसोगे.

Advertisement
post-main-image
Source - Facebook
चचा के लौंडे को पुलिस पकड़ ले गई थी. चचा घर लौटे तो पाए लड़का जेल में है. लड़के को हथकड़ी में देखे तो चचा कीक मार के रो पड़े. रोते-रोते कैमरा दिख गया. कैमरा देख के आ गया हार्ट अटैक. करेजा थाम लिए, लगा अभी लुढ़क जाएंगे. पर नहीं लुढ़के. फिर लगा कहीं छींक के साथ जान न निकल जाएगी. नहीं निकली. रोते-बिलखते चचा रिपोर्टर को पकड़ लिए, रिपोर्टर भी ऐसा कि चचा की हालत देखे बिना बकैती पेल रहा था. अंत में पता लगा चचा ड्रामा किंग हैं. इत्ता एक्सप्रेशन अर्जुन रामपाल और कैटरीना कैफ पूरे करियर में न दिए होंगे जित्ता चचा 70 सेकेण्ड में दे डाले. चचा की जान न निकलनी थी न निकली. आप देखो वीडियो आएगा मजा. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/oyeteri.co/videos/807526606025097"]

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement