1. एक तो शास्त्री जी कुल 18 महीनों के बाद कमेंट्री करते दिखे. वो भी अपने बंगाल टाइगर सौरव गांगुली के साथ. ये जग जाहिर है कि शास्त्री और दादा की आपस में बनती नहीं है.
2. शास्त्री मैच के बाद दांत फाड़ रहे थे. मतलब हंस रहे थे. बतौर कोच अनिल कुंबले की ये पहली सीरिज का पहला मैच था, जो इंडिया 1 रन से हार गया.
3. धोनी के आउट होने के तुरंत बाद ही शास्त्री जी माइक ले कर पहुंच गए ड्वेन ब्रावो का इंटरव्यू करने. वो ब्रावो ही था, जिसने धोनी को आउट किया था.
बस ट्वीटर पर इन्ही तीन केसों पर जिरह कर दी सोशल मीडियाइयों ने. कुछ बोले- कुंबले के कोच बनने से चिढ़े हुए हैं शास्त्री. और भी बहुत कुछ बोसा है. खुद ही देख लीजिए लोगों ने किस तरह और क्या कहा रवि शास्त्री को... 1.







