The Lallantop

'फूड डिलीवरी वाले ने लंच दिया, फिर उधार मांगने लगा, मना किया तो बेडरूम तक जा पहुंचा', फिर...

कस्टमर के मुताबिक कई बार फोन नंबर पर पैसे देने के लिए कहने पर भी डिलीवरी वाला नहीं माना. नंबर की जगह वो एक QR कोड पर पेमेंट करने को कहता रहा. जिससे कस्टमर को उसकी बात पर और शक हुआ.

post-main-image
उधार मांगने वाला एजेंट बदले में गाड़ी की चाभी भी दे रहा था. (सांकेतिक तस्वीर : India Today)

गुरुग्राम (Gurugram) के एक शख्स ने एक फ़ूड डिलीवरी ऐप से जुड़े एजेंट के कथित स्कैम (swiggy delivery agent scam) के बारे में ऑनलाइन लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डिलीवरी बॉय उनसे 5000 हजार रुपए मांग रहा था. उनके मुताबिक डिलीवरी बॉय कह रहा था कि उसकी प्रेग्नेंट पत्नी अस्पताल में है. जिसके ऑपरेशन के लिए उसे रुपयों की जरूरत है और सैलरी आते ही वो रुपए लौटा देगा. लेकिन जब शख्स डिलीवरी वाले को पैसे देने से टालता रहा और दरवाजा बंद कर दिया तो डिलीवरी बॉय ने हद ही पार कर दी.

मामले के बारे में बताते हुए DefinitelyMaybeX नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि पैसे मांग रहे डिलीवरी बॉय के लिए पहले तो उन्हें बुरा लगा. उन्हें लगा कि हो सकता है वो सच में मुसीबत में हो. इसलिए उन्होंने एजेंट से उसका नंबर मांगा और कहा कि बाद में रुपए भेज देंगे.

मोबाइल नंबर की जगह QR कोड पर पैसे चाहता था एजेंट

लेकिन डिलीवरी वाला तुरंत पैसे भेजने की बात पर अड़ा रहा. वो बदले में अपनी गाड़ी की चाभी भी दे रहा था. कस्टमर के मुताबिक कई बार फोन नंबर पर पैसे देने के लिए कहने पर भी वो नहीं माना. नंबर की जगह डिलीवरी बॉय एक QR कोड में पेमेंट करने को कहता रहा. जिससे कस्टमर को उसकी बात पर और शक हुआ. जिसके बाद कस्टमर ने QR कोड की फोटो ले ली और बाद में पैसे भेजने की बात बोलकर डिलीवरी वाले के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया.

कस्टमर का दिल पिघला तो मामला कुछ और ही निकला

कस्टमर के मुताबिक 5 मिनट बाद उन्होंने एजेंट को फोन करके ID और अस्पताल का बिल मांगने की सोची. कस्टमर फोन करके उसे रुपए देने वाले थे. लेकिन जब फोन किया तो पता चला नंबर ही फर्जी था. यहां तक जो नाम उसने बताया था वो भी नकली निकला.

ये भी पढ़ें: दादी के साथ बचपन की फोटो अपलोड की थी, गूगल ने अकाउंट ब्लॉक कर दिया, मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा

घर के अंदर घुस आया डिलीवरी बॉय

इतना सब होते ही कस्टमर को स्कैम की भनक लग गई. कुछ देर बाद उन्होंने दरवाजे पर तेज दस्तक सुनी. डिलीवरी बॉय तेजी से दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन कस्टमर ने दरवाजा नहीं खोला. फिर जो हुआ वो किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. यूजर के मुताबिक डिलीवरी वाला उनके घर का मेन गेट खोलकर अंदर आ गया. इस बार उनके कमरे के दरवाजे को तेजी से खटखटाते हुए बोला, 

सर देना है तो दो झूठा भरोसा मत दो.

कस्टमर ने तुरंत गार्ड को फोन करके बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद वो वहां से चला गया. कस्टमर ने दावा किया है कि इस सब से वो काफी घबरा गए. और फिर फ़ूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय की शिकायत की. उनका कहना है कि कंपनी ने अपने डिलीवरी बॉय के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

वीडियो: स्विगी डिलीवरी बॉय ने खाना देने से इंकार किया, फिर क्यों हुआ उसका सम्मान?