The Lallantop

शक्तिमान लौट आया, ट्रेलर आ गया है

शक्तिमान की पॉवर्स चली गई हैं, तमराज किल्विश कतई जवान हो गए. लेकिन एक पेंच है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

शक्तिमान लौट आया है, ट्रेलर भी आ गया है, 10 साल बाद मौत के मुंह से निकला है, लेकिन पॉवर्स चली गई हैं. तमराज किल्विश जवान हो गया है. और बैटमैन वाले जोकर सरीखा लग रहा है.

अब सुनिए. मारिएगा मत. मुकेश खन्ना वाला शक्तिमान नहीं है. फैन मेड है. इंटरटेनमेंट बस के लिए है. डीके फिल्म्स वालों ने बनाया है, वेबसीरीज की बात भी कह रहे हैं. वीडियो देखिए आप तो. https://www.youtube.com/watch?v=2T57r1RENVc

शक्तिमान सीरियल, किलर नहीं था!

मैं टीवी पर फिर से शक्तिमान नहीं देखना चाहता

सॉरी शक्तिमान कहने का मौका तब मिले जब ये क्विज खेलो

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement