... Fri ₹ 25.10 cr. India biz... The numbers are an EYE-OPENER! — taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2018
'बागी 2' की पहले दिन की कलेक्शन टाइगर श्रॉफ के लिए भी बहुत राहत लेकर आई होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में 'अ फ्लाइंग जट' और 'मुन्ना माइकल' टिकट खिड़की पर नंबर्स के मामले में बहुत फ़ीकी रही थीं. साल 2018 फिल्मों की कमाई के मामले में अब तक बढ़िया रहा है. साल की शुरुआत हुई थी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर 'टाइगर ज़िंदा है' के साथ. जो रिलीज़ के आठ दिन बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही थी.

फिल्मों के पोस्टर.
साल 2018 की सबसे बड़ी रिलीज़ थी 'पद्मावत', जो अबतक तकरीबन 300 करोड़ रुपए के आसपास कमा चुकी है. इसके बाद भी कई फिल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बढ़िया कमाई की. अगर इनके नाम लें तो अक्षय कुमार की 'पैडमैन', कार्तिक आर्यन की 'सोनी के टीटू की स्वीटी' अजय देवगन की 'रेड', रानी मुखर्जी की 'हिचकी' और अब टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2'. आने वाले दिनों में भी फिल्मों की कमाई की यही रफ्तार ज़ारी रहने की उम्मीद है क्योंकि अभी 'अक्टूबर', 'रेस 3', 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', संजय दत्त की बायोपिक 'संजू', 'ज़ीरो', 'केदारनाथ', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'सिंबा' और 'दबंग 3' जैसी फिल्में रिलीज़ होनी बाकी हैं.
ये भी पढ़ें:
फिल्म रिव्यू: बागी 2
कपिल शर्मा के शो में काम कर चुके इस कॉमेडियन के गायब होने का सच क्या है?
वो क़यामत एक्ट्रेस जिन्होंने सनी देओल के पापा को एक्टिंग करनी सिखाई
पवन सिंह की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रावण-मंदोदरी संवाद की याद दिलाता है
वीडियो देखें: महाभारत में कृष्ण बनेंगे आमिर खान, हिंदुत्ववादियों को हुई तकलीफ