The Lallantop

'कभी किसी को अपने बच्चे को अपने हाथों से न दफनाना पड़े'

इस आदमी के नन्हे बच्चे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इसे आपसे कुछ कहना है, सुनिए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
13 साल का बच्चा, अपनी टूटी-फूटी हैंडराइटिंग में एक ख़त लिखता है. कि वो अपनी जिंदगी से तंग आ गया है. 'आई गिव अप.' और फांसी लगाकर मर जाता है. वजह, वो मोटा था. उसके मार्क्स कम आते थे. तो स्कूल के बच्चे उसका मजाक उड़ाते थे. तंग करते थे. उसने स्कूल में शिकायत भी की थी, लेकिन स्कूल ने कोई एक्शन नहीं लिया. daniel f बच्चे डेनियल के पिता (जिनका नाम भी डेनियल है) बीते सोमवार फेसबुक पर लाइव आए. गीली आंखों और टूटी आवाज में लोगों से बात की. और अपने बच्चे के क्लासमेट्स को ऐसा मैसेज दिया, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा. 18 मिनट का ये वीडियो इमोशनल कर देने वाला है. https://www.youtube.com/watch?v=O3oz3CesCOM&feature=share
'किसी को अपने बच्चे को खुद दफ्न न करना पड़े. कोई बच्चा वो दिन न देखे, जो मेरे बेटे ने देखे हैं. जिनके बच्चों ने मेरे बच्चे को सताया, मैं उम्मीद करता हूं कि उनके परिवार को वो समय न झेलना पड़े, जो मेरा परिवार झेल रहा है. उन्हें अपने बच्चे को अपने हाथों से गोद में उठाने, उन्हें प्यार करने का सुख मिल रहा है. ये सुख मुझसे हमेशा के लिए छिन गया है. उन शैतानों ने मुझसे, मेरी बीवी से उनका बच्चा छीना है. बहनों से उनका भाई छीना है. मैं अपने बेटे को बहुत मिस कर रहा हूं. मैं सिर्फ ये चाहता हूं कि वो कहीं से आकर गुड मॉर्निंग पापा कह दे. और मैं जवाब में कहूं, गुड मॉर्निंग, 'आई लव यू.'
फेसबुक पर कई लोग डेनियल के साथ रो पड़े. हम और कुछ कर भी तो नहीं सकते. बजाय इसके कि अपने बच्चों को बताएं कि रैगिंग और बुलींग कितनी बुरी चीजें हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement