एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर हाल ही में सेंसर बोर्ड पर बुरी तरह भड़क गए. मामला हॉलीवुड फिल्म 'फोर्ड वर्सेस फरारी' से जुड़ा है. ये फिल्म 15 नवंबर को भारत में रिलीज हो रही है. इंडियन ऑडियंस के लिए फिल्म को कुछ कट के साथ रिलीज किया जाएगा. वो कट क्या हैं इसके बारे में huffingtonpost ने बताया है.
सेंसर बोर्ड ने हॉलीवुड फिल्म का सीन ब्लर करवा दिया तो भड़क गए फरहान अख्तर
बोले, 'क्या भारतीय वयस्क सोच नहीं सकते कि उनके लिए सही-गलत क्या है?'
Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सेंसर बोर्ड को जमकर सुना रहे हैं.
Advertisement
वेबसाइट का दावा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दिखाए गए शराब के गिलास और बोतलों को ब्लर करने को कहा है. साथ ही सन ऑफ $#@ गाली को भी म्यूट किया गया है.

फिल्म 'फोर्ड वर्सेस फरारी' में ब्लर किए गए सीन.
फरहान सेंसर बोर्ड के फैसले से खफा हो गए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 13 नवंबर को एक ट्वीट किया.
Advertisement
वो दिन दूर नहीं जब वो थिएटर्स में सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ रहे होंगे. आखिर क्यों भारतीय वयस्कों को ऐसा मुजरिम समझा जाता है, जो अपने बारे में ये नहीं सोच सकते कि मेरे लिए क्या सही होगा और क्या गलत.
वेबसाइट ने फिल्म में कट लगाने वाली बात फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से बताई थी. वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म प्रोडक्शन सीनियर ने कहा-
हम जानते हैं कि हमें बोतलों को ब्लर करना होगा, क्योंकि उनपर ब्रांड का नाम लिखा है और केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की गाइडलाइन इस बात की इजाज़त नहीं देती. लेकिन गिलास को ब्लर करना पड़ेगा, ये पहली बार सुना है. अक्सर स्टूडियो ऐसे कट के लिए पहले से तैयार होते हैं, भले ही वे जिस रेटिंग के लिए अप्लाई कर रहे हों. अब (सेंसर बोर्ड) कमेटी कुछ कट्स के साथ प्रिंट वापस भेजने वाली है. हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, यह परेशान करने वाला है.
सेंसर बोर्ड के फैसले को सोशल मीडिया पर भी लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं. लोगों ने विरोध में ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं. वो ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं:
'फोर्ड वर्सेस फरारी' को जेम्स मैनगोल्ड के डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल ऑस्कर की रेस में शामिल हो सकती है.
Video : अक्षय कुमार की हाउसफुल-4 आयुष्मान की बाला का बाल भी बांका नहीं कर पाई है
Advertisement