The Lallantop

आजतक के मशहूर एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन

कुछ दिन पहले ही उनकी कोविड19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी.

Advertisement
post-main-image
आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का 30 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हो गया.
रोहित सरदाना. देश के चर्चित न्यूज़ एंकर. अब हमारे बीच नहीं रहे. 30 अप्रैल को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. उनके जाने से मीडिया जगत स्तब्ध है. रोहित कोरोना संक्रमित थे और होम आइसोलेशन में थे. 29 अप्रैल की रात ही उन्हें नोएडा के मेट्रो मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कलि पुरी ने रोहित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
ये भयानक है. रोहित एक अच्छे दोस्त और सहकर्मी थे. कल देर रात मैसेज के जरिए उनसे बात हुई थी. उन्होंने कहा था 'चिंता मत करिए मैम, सब कंट्रोल में है. उनके इस तरह जाने से सब बिखर गया है.
रोहित सरदाना आज तक के शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे. ऑल इंडिया रेडियो से अपना करियर शुरू करने वाले रोहित की गिनती देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और ऊर्जावान एंकर्स में होती थी. कुरुक्षेत्र से आने वाले रोहित के नाम बेस्ट एंकर के NT अवॉर्ड, ENBA अवॉर्ड हैं. 2018 में उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाज़ा गया था. रोहित अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और माता-पिता को छोड़ गए हैं. होम मिनिस्टर ने दुख जताया पत्रकार रोहित सरदाना की असमय मृत्यु पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके दुख जताया. उन्होंने लिखा
श्री रोहित सरदाना जी की असमय मृत्यु की खबर सुनकर बहुत व्यथित हूं. देश ने एक ऐसा पत्रकार खो दिया जो हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ खड़ा रहा. भगवान उनके परिवार को इस महान दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे. उनके परिवार और समर्थकों को मेरी गहरी संवेदना पहुंचे.
ये इंडिया टुडे परिवार का दायित्व था कि रोहित के निधन की खबर सार्वजनिक करने से पहले उनके परिवार को इसकी जानकारी दी जाए. इस ज़िम्मेदारी को निभाने के बाद हम उनके निधन की खबर को सार्वजनिक कर रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement