
ये फोटो शेयर करोगे तो फेसबुक तुम्हारा नामोनिशान मिटा देगा
एक फोटो शेयर करते ही आपका अकाउंट ऐसे गायब होगा कि ब्राउजर से लेकर मैसेंजर तक खोजते रह जाओगे.
Advertisement

Symbolic image- Reuters
कुकुर बिलारी की फोटो खूब शेयर करते हो? कुत्ता से कडल-पडल करते हो. फोटो फेसबुक में लगाते हो. लेकिन बिलारी की फोटो शेयर करना आपका नामोनिशान मिटा सकता है. फेसबुक से. एक आदमी है. टेक्नोलॉजी वाला राइटर है. वरुण कृष्णन. ट्विटर पर ब्लू टिक पाए है. उसका फेसबुक से अकाउंट गुल्ल हो गया. वजह ये कि इस बिल्ले की फोटो शेयर की थी.
उसको व्हाट्सएप पर फोटो मिली, उसको बड़ी क्यूट लगी. फेसबुक पर दाग दी और पिल्ल गए. फेसबुक से लेकर मैसेंजर तक सबकी बत्ती गुल्ल हो गई. फोटो में आदमी के धड़ पर बिल्ली का मुंह लगा था. https://twitter.com/varunkrish/status/782257438221185024 ऐसा हुआ काहे. कुछ कहे फोटो करप्ट थी. कुछ कहे कि उस पे कुछ छोटा सा धुंधला सा लिखा था. जिसको आपत्तिजनक माना गया. लेकिन बाद में फेसबुक ने माफी मांगी और अकाउंट पुनि पुनि चालू कर दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement