The Lallantop

99.98% बॉडी पर टैटू ही टैटू गुदवा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सैनिक रही इस महिला की कहानी दंग कर देगी

Esperance Lumineska Fuerzina ब्रिजपोर्ट, USA आर्मी में काम कर चुकी हैं. उनका शरीर सिर से पैर तक सुंदर डिज़ाइनों से भरा हुआ है. उनका शरीर एक मूविंग कैनवास की तरह लगता है.

post-main-image
Esperance Lumineska Fuerzina ने सबसे ज्यादा टैटू और सबसे ज्यादा बॉडी मॉडिफिकेशन करवाए हैं. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

अजीब और दिलचस्प काम कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वालों की कमी नहीं. Esperance Lumineska Fuerzina नाम की महिला का नाम इसमें शामिल है. उनके शरीर का 99.98 प्रतिशत हिस्सा टैटू से ढका हुआ है. उन्होंने अपने शरीर में 89 बार बदलाव करवाए हैं. हाल ही में उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2025 में दर्ज किया गया है. क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा टैटू और सबसे ज्यादा बॉडी मॉडिफिकेशन करवाए हैं.

36 साल की एस्परेंस लुमिनेस्का फुएरज़िना ब्रिजपोर्ट, USA आर्मी में काम कर चुकी हैं. उनका शरीर सिर से पैर तक सुंदर डिज़ाइनों से भरा हुआ है. उनका शरीर एक मूविंग कैनवास की तरह लगता है. इसका थीम रखा गया है, “Turning darkness into beauty”. उनके टैटू हाथों, पैरों, सिर की त्वचा, जीभ, मसूड़े, आंखों की बाहरी सफेद परत और जननांगों तक फैले हुए हैं.

Guinness world records के मुताबिक फुएरज़िना का पहला रिकॉर्ड 22 सितंबर 2023 को तिजुआना, मैक्सिको में दर्ज किया गया था. सबसे अधिक टैटू वाली महिला का. Guinness World Records 2025 में फुएरज़िना का रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा,

“मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स परिवार में शामिल होकर सम्मानित और आश्चर्यचकित महसूस कर रही हूं. मैं बचपन से ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बुक्स में आना चाहती थी. अब मेरा नाम इसमें शामिल हो गया है. मैं बहुत खुश और आभारी हूं.”

यह भी पढ़ें: हीरोईन, टैटू और मीडिया... टीम इंडिया में सेलेक्शन का ऐसा रास्ता!

फुएरज़िना ने आगे बताया कि उनके एक परिचित ने उन्हें रिकॉर्ड के बारे में बताया था. तब उनके अदंर इसमें पार्टिसिपेट करने की इच्छा जागी थी. उन्होंने आगे कहा,

" मैं रिकॉर्ड बनाकर महिलाओं को बताना चाहती हूं कि आप जो भी करना चाहें, वो सब संभव है."

फुएरज़िना ने अपने शरीर में पहला बदलाव 21 साल की उम्र में करवाया था. जिसमें उन्होंने अपनी जीभ को दो भागों में विभाजित करवाया था. उन्होंने विभाजीत जीभ पर एक तरह का अलग कलर भी करवाया हुआ है. उसके बाद उन्होंने अपने शरीर में कई बदलाव करवाए. टैटू भी बनवाए. उनकी आंखों और मसूड़ों में भी टैटू है.

उनके चेहरे पर होठों में पियर्सिंग है. उन्होंने अपने दोनों निप्पल हटवाए हुए हैं. उनके शरीर के कुछ सबसे नाजुक हिस्सों csx भी बदलाव किए गए हैं. जैसे उनके जननांगों में 18 पियर्सिंग हुई हैं.

वीडियो: गले पर टैटू ऐसा बनवाया कि घर वालों ने दौड़ा लिया,गुना में लड़के की कहानी याद रहेगी