The Lallantop

इंजीनियर्स डेः इंजीनियरों पर बनने वाले मीम्स का झामफाड़ कलेक्शन इधर है भई!

हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ख़ुराक लेकर आए हैं.

Advertisement
post-main-image
इंजीनियर्स डे (सांकेतिक फोटो)

15 सितंबर का दिन भारत में इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. अब ये इंजीनियर प्रजाति इतनी होनहार है कि इसका बखान कर पाना शब्दों के बस की बात तो नहीं ही है. तो इस दिन को ख़ास बनाने की ज़िम्मेदारी उठाई हमारे देश की दूसरी होनहार प्रजाति यानी 'मीमर्स' ने. बस फिर क्या था, फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह लोग इस महान यज्ञ में अपनी-अपनी ओर से आहुति देने में जुट गए. और मीम की भूखी जनता सामने परोसे गए कॉन्टेंट पर तल्लीनता से पिल पड़ी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंजीनियरों पर बनने वाले मीम्स के ढेर में से हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ख़ुराक लेकर आए हैं. आप भी लगे हाथ इन पर नज़र मारकर लहालोट हो लीजिए.

Advertisement
देख लो भइया, मैटर इंटर्नल है, इंटर्नली सुलट जाएगा. तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है. मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं.... बस रुकना नहीं चाहता. अरे कसम से, बहुत स्कोप है. ये तो बस शुरुआत है. चीटिंग करते हैं ये कॉलेज वाले, मुझे नहीं खेलना. यहां कुछ तो गड़बड़ है दया!!! बताओ, पढ़ाई छोड़कर और क्या करना है. ये दुख काहे ख़तम नहीं होता यार. उठा ले रे बाबा, उठा ले.

(ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' में इंटर्नशिप कर रहे प्रणव ने लिखी है)

Advertisement
Advertisement