अल सल्वाडोर (El Salvador) के प्रेस ऑफ़िस से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें 2,000 से ज़्यादा संदिग्ध गिरोह सदस्यों को हाई सिक्योरिटी वाले जेल में भेजा गया है. वायरल वीडियो में कैदियों को सिर्फ़ शॉर्ट्स पहने हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ या तो उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए थे या उनके सिर पर क्रॉस करके रखे हुए थे. सिर मुंडे हुए और शरीर पर गिरोह के सदस्य होने के टैटू. जबकि सुरक्षाकर्मी उन पर नज़र रख रहे थे. उन्हें बसों में चढ़ा रहे थे. सरकार ने बताया है कि कैदियों को सल्वाडोर के लोगों के ख़िलाफ़ किए गए अपराधों के लिए उन्हें जेल में लंबे समय तक रहना होगा. एकांत में. परिवार से मिलने की अनुमति के बिना. अप्रैल 2024 तक, लगभग 80,000 लोगों को अलग-अलग गिरोहों से जुड़े होने के संदेह में गिरफ़्तार किया गया है.
2 हजार से ज्यादा 'गैंगस्टर्स' को हाई सिक्योरिटी जेल भेजने का VIDEO वायरल, क्या है पूरी कहानी?
ये वीडियो अल साल्वाडोर (El Salvador) के CECOT मेगा जेल का है. वायरल वीडियो में कैदियों को सिर्फ़ शॉर्ट्स पहने हुए, उनके हाथ या तो उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए और उनके सिर पर क्रॉस करके रखे हुए देखा जा सकता है.

इस जेल का नाम CECOT मेगा जेल ( CECOT mega-prison) है. ये स्पेनिश भाषा में आतंकवाद बंदी केंद्र का संक्षिप्त नाम है. टेकोलुका स्थित ये विशाल केंद्र आतंकवाद बंदी केंद्र के नाम से प्रसिद्ध है. इस जेल में 40, 000 हज़ार कैदियों को रखने की क्षमता है. दरअसल, गिरोह को ट्रांसफर किया जाना, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले का नया कदम है. उन्होंने फ़रवरी में हुए चुनाव में दूसरी बार जीत दर्ज की थी. जब इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने शपथ ली थी, तब उन्होंने कहा था कि 'गैंग्स के लिए उनका नुस्खा' काम कर रहा है. बुकेले अपने देश में बेहद लोकप्रिय हैं. 2019 में जब वो सत्ता में आए, तो उन्होंने लोगों को आतंकित करने वाले शक्तिशाली स्ट्रीट गैंग्स पर कार्रवाई की थी.

कई अधिकार समूहों के अनुसार, ये छापेमारी मनमाने ढंग से की गई थी. इसमें संदिग्धों को सिर्फ़ उन जगहों पर मौजूद रहने के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है. एक समूह ने दावा किया है कि यातना के कारण जेल में दर्जनों कैदियों की मौत हो गई है. स्टार्ट न्यूज़ ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक़, 6.3 मिलियन लोगों ने देश के सत्ता की बागडोर बुकेले को सौंपी. उस समय इसे दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक माना जाता था. 2022 में उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस (अल साल्वाडोर के संसद) में एक बिल पास किया, जिसे बाद में कई बार बढ़ाया भी गया. इसके तहत, अफ़सरों को गिरोह के सदस्य होने के शक होने पर लोगों को गिरफ़्तार करने के व्यापक अधिकार मिले. इस कानून के जरिए गिरफ़्तार लोगों को अनिश्चित समय तक हिरासत में रखा जा सकता था. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अब अल साल्वाडोर में अब दुनिया में सबसे ज़्यादा जेल में रखे लोगों की दर है. यहां की लगभग 1 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी सलाखों के पीछे है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के उस तानाशाह की कहानी, जो खुद को कुत्ता कहता था
मानवाधिकार संगठनों ने बुकेले के काम करने के तरीक़े की आलोचना की है. उन पर लोकतंत्र को व्यवस्थित रूप से ख़त्म करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, उनकी नीतियों को लोगों का समर्थन हासिल है. दरअसल, 2022 में गैंग हिंसा में बढ़ोतरी हुई थी. इसमें सिर्फ़ एक दिन में 62 लोग मार दिए गए थे. इसी के बाद से उन्होंने ये कदम उठाया था. वाइस की ख़बर के मुताबिक़, बुकेले द्वारा गिरोह की गतिविधियों पर नकेल कसने के बाद से अल साल्वाडोर में कथित तौर पर प्रति 1 लाख लोगों पर हत्या की दर सिर्फ़ 2.4 हो गई है. ये 8 साल पहले की तुलना में बहुत कम है, जब ये प्रति 1 लाख पर 103 थी. आज, अल साल्वाडोर में लैटिन अमेरिका में सबसे कम हत्या की दर है. जो अमेरिका की तुलना में भी काफी कम है.
वीडियो: खर्चा पानी: बिटकॉइन निवेशकों के लिए बुरी खबर, अल साल्वाडोर के इस फैसले से क्रिप्टो धड़ाम हुआ!