The Lallantop

ईरान-इजरायल लड़ाई: एक्शन में भारतीय एंबेसी, ईरान में सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा रहे भारतीय छात्र

Iran-Israel Conflict: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों के माता-पिता ने PM Modi और विदेश मंत्री S Jaishankar से मामले में दखल देने की अपील की है. ईरान में इस समय 1500 भारतीय छात्रों के फंसे होने की खबर है, जिनमें से ज्यादातर Jammu & Kashmir के हैं.

Advertisement
post-main-image
ईरान में भारतीय एंबेसी ने सभी भारतीयों को सतर्क रहने के लिए कहा है. (तस्वीर साभार- एपी)

ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव(Iran Israel conflict) के बीच ईरान मेंं मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने 15 जून रविवार की सुबह बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया, ‘तेहरान की भारतीय एंबेसी ईरान मेंं सुरक्षा स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. वहां मौजूद भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर काम हो रहा है. कुछ मामलों में छात्रों को ईरान मेंं दूसरे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अन्य दूसरे सुरक्षित विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं.’

Advertisement

NDTV World की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय ईरान मेंं करीब 1500 भारतीय छात्र(Indian students in Iran) फंसे हुए हैं. छात्रों के माता-पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एस जयशंकर से उनके बच्चों को सुरक्षित वापस इंडिया लाने की अपील की है. ईरान मेंं सबसे ज्यादा छात्र तेहरान, शिराज और कोम शहर में फंसे हैं. जो मुख्यतः MBBS की पढ़ाई के लिए ईरान गए हैं. इनमें से अधिकतर जम्मू और कश्मीर के हैं. कुछ समय पहले ही केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईरान मेंं फंसे छात्रों की सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है.

उधर ईरान मेंं भारतीय एंबेसी लगातार भारतीय नागरिकों से संपर्क में है. एंबेसी ने ईरान मेंं मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है. एंबेसी ने एक्स पर अपने अकाउंट से गूगल फॉर्म जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से अपनी डिटेल भरने के लिए कहा है. पोस्ट में कहा गया है, ‘सभी ध्यान रखें, घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्क रहें और भारतीय एंबेसी के साथ लगातार संपर्क में रहें.’ एंबेसी ने ईरान मेंं मौजूद भारतीयों के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भी शेयर किया. जहां, भारतीयों को सुरक्षित वापस पहुंचाने के मिशन से जुड़े अपडेट दिए जाएंगे.

Advertisement
indian embassy in iran issues alert statement
भारतीय एंबेसी ने ईरान में फंसे भारतीयों के लिए टेलीग्राम लिंक जारी किया है, जहां सारे अपडेट साझा किए जाएंगे.

आपको बता दें कि इजरायल ने 13 जून की सुबह-सुबह ईरान पर हमला कर दिया था. इसे नाम ऑपरेशन राइजिंग लायन(Operation Rising Lion). इस हमले में ईरान के मिलिटरी कमांड की जान चली गई. कई न्यूक्लियर साइट्स को भी नुकसान पहुंचा है. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागीं. बीते तीन दिनों में दोनों देश एक दूसरे पर सैकड़ों मिसाइल छोड़ चुके हैं. दोनों में से कोई देश पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इजरायल ने कहा है कि आने वाले दिनों में वो हमले और बढ़ाएगा. उधर ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में और खतरनाक रास्ते अपनाने का वादा किया है.

वीडियो: ईरान ने देर रात इजरायल पर किया मिसाइल हमला, पूरा देश मिसाइलों के निशानों पर

Advertisement
Advertisement