The Lallantop

ICC Women's World Cup 2025 का शेड्यूल आया, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच

ICC Women's Cricket World Cup की मेजबानी भारत को दी गई है. हालांकि पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेलेगा.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टीम ने अब तक कोई वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है. (Photo-PTI)

ICC ने सोमवार, 16 जून को महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया. भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन आईसीसी के नए नियमों के कारण श्रीलंका को भी कुछ मैचों की मेजबानी दी गई है. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. 8 टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी वहीं फाइनल मुकाबला दो नवंबर को होगा.

Advertisement
टूर्नामेंट का फॉर्मेट

टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें एक बार एक-दूसरे का सामना करेगी. लीग राउंड की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. सेमीफाइनल में टेबल टॉपर टीम चौथे स्थान पर रही टीम का सामना करेगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों का सामना होगा.

कोलंबो होगा न्यूट्रल वेन्यू

भारत में कुल चार शहरों को मेजबानी दी गई है. बेंगलुरु के अलावा विशाखापट्टनम, इंदौर और गुवाहाटी में वर्ल्ड कप के मैच होंगे. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगा. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान के मुकाबले किसी न्यूट्रल जगह खेले जाने थे. इसके लिए श्रीलंका के कोलंबो को चुना गया है. एक सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मुकाबला कोलंबो में होगा, हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरा सेमीफाइनल मैच गुवाहाटी में होगा. वहीं पाकिस्तान अगर फाइनल खेलता है तो ये मैच कोलंबो में होगा, ऐसा न होने पर मैच बेंगलुरु में होगा.

Advertisement
 भारत का पूरा शेड्यूल

टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय टीम श्रीलंका का सामना करेगी. ये मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पांच अक्टूबर को कोलंबो में होगा. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक अक्टूबर को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगा. 

तारीखमैचवेन्यूसमय
30 सितंबरभारत बनाम श्रीलंकाबेंगलुरु03:00 PM
05 अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानकोलंबो03:00 PM
09 अक्टूबरभारत बनाम साउथ अफ्रीकाविशाखापत्तनम03:00 PM
12 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाविशाखापत्तनम03:00 PM
19 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंडइंदौर03:00 PM
23 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडगुवाहाटी03:00 PM
26 अक्टूबरभारत बनाम बांग्लादेशबेंगलुरु03:00 PM
सभी टीमें खेलेंगी वॉर्म अप मैच

सभी टीमें टूर्नामेंट से पहले 2-2 वॉर्म अप मैच खेलेंगी जिसकी शुरुआत 24 सितंबर से होगी. भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगा. ये मैच 24 सितंबर को होगा. वहीं 27 सितंबर को भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में दूसरा वॉर्म अप मैच खेलेगा.

वीडियो: 'उस टीम में कई जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने बताई अपने मुश्किल दिनों की कहानी

Advertisement

Advertisement