The Lallantop

ईरान की अमेरिका को सीधी चुनौती! तेल अवीव में US दूतावास पर मिसाइल अटैक

Israel-Iran conflict: ईरान ने तेलअवीव स्थित US Embassy को निशाना बनाया है. इससे पहले ईरान ने इजरायल के डिफेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया था. जो Iron Dome की सबसे बड़ी विफलता मानी जा रही थी.

Advertisement
post-main-image
ईरान ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया है (सांकेतिक फोटो: AP)

इजरायल और ईरान के बीच हवाई हमलों का सिलसिला जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि ईरान ने तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया है (Iran Attacks US embassy). अमेरिकी राजदूत ने इसकी पुष्टि की. इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इजराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हकबी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोमवार, 16 जून को तड़के ईरानी मिसाइलों की बौछार से तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

तेल अवीव में दूतावास शाखा के पास ईरानी मिसाइल हमले से कुछ मामूली क्षति हुई. लेकिन अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास आज आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे. इससे पहले ईरान के हवाई हमलों ने इजरायल के डिफेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया था. जो आयरन डोम की सबसे बड़ी विफलता मानी जा रही थी. एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को रोकने की कोशिश करता है. लेकिन, मिसाइल ‘आयरन डोम’ के ऊपर से होते हुए डिफेंस हेडक्वार्टर पर जा गिरती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर दोबारा हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायली सेना का कहना है कि ईरान उन पर मिसाइलें दाग रहा है. देश के कई इलाकों में हवाई हमले के सायरन सुनाई पड़ रहे हैं. एयरफोर्स खतरे को देखते हुए इन हमलों को नाकाम करने में जुट गई है. ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों की वजह से सैकड़ों इजरायली अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं. हमलों में कई लोगों के हताहत होने की भी खबर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इजरायली हमलों से बचने के लिए ईरान ने क्यों नहीं बनवाए बंकर, ईरानी पत्रकार ने सब बताया है!

इजरायल ने 12-13 जून की रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. जिसके तहत इजरायल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था. इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे. उसी के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ चलाया. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमले में अब तक 224 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 1,277 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इजरायल का कहना है कि उनके 14 लोगों की जान गई है. 390 लोग घायल हैं.

वीडियो: ईरान ने देर रात इजरायल पर किया मिसाइल हमला, पूरा देश मिसाइलों के निशानों पर

Advertisement