The Lallantop

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए CM, आज ही लेंगे शपथ!

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने राजभवन में एकनाथ शिंदे का स्वागत किया (फोटो- इंडिया टुडे)

एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Eknath Shinde will be Maharashtra CM) होंगे. आपने सही पढ़ा. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने खुद इसका ऐलान किया. खबर ये भी है कि एकनाथ शिंदे गुरुवार 30 जून यानी आज शाम को ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

Advertisement

अब तक माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले सीएम होंगे. लेकिन गुरुवार को गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद मीडिया को दिए संबोधन में नए सीएम के लिए शिंदे का नाम आगे कर फडणवीस ने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने ये भी बताया कि एकनाथ शिंदे 30 जून की शाम साढ़े 7 बजे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके साथ ही फडणवीस ने ये भी कहा कि वो नई सरकार का हिस्सा नहीं होंगे.

वहीं, फडणवीस की इस घोषणा पर एकनाथ शिंदे ने कहा-

Advertisement

आज हमने जो निर्णय लिया वह हमारे विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के एजेंडे के साथ-साथ बालासाहेब के हिंदुत्व और विचारधारा के लिए है. राज्य के हित के लिए हमने महा विकास अघाडी से अलग होने का फैसला लिया. वैसे भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ हुई नेचुरल अलायंस को तोड़ा जो ठीक नहीं था.

शिंदे ने कहा कि फडणवीस ने उन्हें बताया कि पिछले ढाई सालों में महाराष्ट्र में क्या कुछ हुआ. उन्होंने कहा,

हमारा काम रुका हुआ था. शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन प्राकृतिक है. लेकिन महा विकास अघाडी में विधायक खुश नहीं थे. किसी ने भी स्वार्थ के लिए हमसे हाथ नहीं मिलाया है.

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा कि उन्हें या फिर उनके साथ जो विधायक आए हैं, उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस समय भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन फिर भी उनके जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को सीएम बनने का मौका दिया गया है. शिंदे ने जोर देकर कहा कि इस समय बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया है.

बहरहाल, पहले कहा जा रहा था कि सीएम पद के लिए कल शपथ ली जाएगी. लेकिन अब आज ही शिंदे की ताजपोशी कर दी जाएगी. शिंदे 49 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ आज ही गोवा से मुंबई रवाना हुए थे. फिलहाल बागी विधायक गोवा में ही हैं. फिलहाल शिंदे अकेले शपथ लेंगे. उनका मंत्रिमंडल कौन-कौन होगा, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.

Advertisement