The Lallantop

वॉइट हाउस ने प्रेस पूल का कंट्रोल लिया, एपी, रॉयटर्स और ब्लूमबर्ग के एडिटर ने जताया विरोध

White House ने 25 फरवरी को बताया था कि अब राष्ट्रपति Donald Trump के कार्यक्रमों से जुड़े मीडिया कवरेज का कंट्रोल उनके हाथ में रहेगा. अब तक वॉइट हाउस से जुड़ी कवरेज की कमान वॉइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट एसोसिएशन (WHCA) के हाथों में थी.

Advertisement
post-main-image
वॉइट हाउस ने कई मीडिया आउटलेट को ट्रंप के कार्यक्रम की कवरेज से रोक दिया. (

वॉइट हाउस ने 26 फरवरी को रॉयटर्स और कुछ दूसरे मीडिया संगठनों को डॉनल्ड ट्रंप की पहली कैबिनेट मीटिंग की कवरेज से रोक दिया. वॉइट हाउस की ओर से एसोसिएटेड प्रेस (AP) के फोटोग्राफर और रॉयटर्स (Reuters), हफ पोस्ट और जर्मन न्यूजपेपर Der Tagesspiegel के तीन रिपोर्टर्स को कवरेज से रोक दिया गया. बता दें कि 25 फरवरी को वॉइट हाउस ने बताया था कि अब उनकी ओर से तय किया जाएगा कि राष्ट्रपति से जुड़े कार्यक्रमों की कवरेज कौन से मीडिया आउटलेट करेंगे. 

Advertisement

रॉयटर्स, एसोसिएटेड प्रेस और ब्लूमबर्ग न्यूज ने वॉइट हाउस के इस कदम का विरोध किया है. इन तीनों मीडिया संगठनों ने इसके खिलाफ एक साझा बयान जारी किया है. एसोसिएटेड प्रेस के कार्यकारी संपादक जूली पेस, ब्लूमबर्ग के चीफ एडिटर जोन मिकलेथवेट और रॉयटर्स के चीफ एडिटर एलेसेंड्रा गैलोनी ने अपने साझा बयान में कहा, 

वॉइट हाउस पूल में शामिल तीन परमानेंट वायर, एसोसिएटेड प्रेस, ब्लूमबर्ग न्यूज और रॉयटर्स लंबे समय से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि राष्ट्रपति के बारे में समय से सटीक और निष्पक्ष जानकारी यूएस और वैश्विक स्तर पर सभी राजनीतिक विचारधाराओं को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाई जाए. दुनिया भर में  लोग अपने लोकल न्यूज आउटलेट में वॉइट हाउस की जो खबर देखते हैं वो इन्हीं वायर से आती है.

Advertisement

इस बयान में आगे बताया गया, 

 लोकतंत्र में जनता के लिए एक स्वतंत्र प्रेस से न्यूज प्राप्त करना जरूरी है. हमारा मानना है कि सरकार द्वारा राष्ट्रपति तक पहुंच वाली वायर सर्विसेज की संख्या को सीमित करने के लिए उठाए गए किसी भी कदम से इस सिद्धांत को खतरा है. यह लोगों, समुदायों, व्यवसायों और वैश्विक वित्तीय बाजारों तक विश्वसनीय सूचना के प्रसार को भी रोकता है, जो हमारी रिपोर्टिंग पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं.

वॉइट हाउस ने क्या फैसला लिया?

वॉइट हाउस ने 25 फरवरी को एक बयान जारी कर बताया कि अब वो तय करेगा कि प्रेसिडेंशियल प्रेस पूल में किन मीडिया आउटलेट और पत्रकारों को जगह मिलेगी. वॉइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया, 

Advertisement

 अब वॉइट हाउस तय करेगा कि कौन से मीडिया आउटलेट उस पूल का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को कवर करेगा.

पूल रिपोर्टरों का रोटेशन पहले वॉइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट एसोसिएशन (WHCA) द्वारा तय किया जाता था. वॉइट हाउस ने एक सदी से ज्यादा समय से चली आ रही ट्रेडिशन को बदलने का फैसला किया है. लेविट ने जोर देकर कहा,  

अब वॉइट हाउस में  WHCA की मोनोपोली नहीं होगी. सालों से पूल में शामिल लिगेसी मीडिया आउटलेट अभी भी पूल का हिस्सा रहेंगे, लेकिन नई आवाजों का भी स्वागत किया जाएगा.

WHCA ने इस फैसले को स्वतंत्र प्रेस की स्वतंत्रता पर आघात करने वाला बताया है. WHCA की स्थापना साल 1914 में हुई थी. इसके रिपोर्टर्स पूल में पांच प्रमुख अमेरिकी नेटवर्क में से एक का कैमरा क्रू, एक रेडियो कॉरेस्पोंडेंट और प्रिंट आउटलेट्स का एक रोटेशनल ग्रुप शामिल हैं.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच कौन सी डील हुई?

Advertisement