The Lallantop

'सैयारा' देख रोने-धोने और बेहोश होने वाले लोगों पर बोले प्रोड्यूसर, "ये फर्ज़ी नहीं..."

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि मेकर्स ने खुद इन लोगों को पैसे देकर थिएटर्स में बिठाया है.

Advertisement
post-main-image
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई कर ली है.

Saiyaara भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अलावा इसने रील्स के जरिए भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है. खासकर तब जब इंटरनेट पर इससे जुड़े अजीबो-गरीब वीडियोज़ वायरल होने लगे. इन वीडियोज़ में लोग फिल्म देखकर रो रहे थे, गा रहे और बेहोश होते नज़र आ रहे थे. एक शख्स तो ड्रिप लगाए ही सिनेमाहॉल पहुंच गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग लिखने लगे कि ये Yash Raj Films का PR है. ऐसे लोगों को सिनेमाघरों में प्लांट किया गया है. अब इस मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर Akshaye Widhani ने अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से हुई बातचीत में अक्षय ने साफ किया कि इन लोगों का मेकर्स से कोई वास्ता नहीं है. उन्हें प्लांट नहीं किया गया. उन्होंने कहा,

"चाहे वो ड्रिप लगाया, स्क्रीन पर चिल्लाता या अपनी शर्ट उतारकर डांस करने वाला शख्स हो, ये सभी असली फैन्स हैं, जो अपना असली इमोशन दिखा रहे हैं. ये थोड़ा फनी लगता है जब लोग आपको फोन करके बताते हैं कि वो फिल्म देखकर कितना रोए. आप भी उन्हें इसके लिए शुक्रिया कहते हैं. आप खुद कहते हैं-'हमें खुशी है कि आप रोए", क्योंकि इससे आपको इमोशनल कनेक्शन महसूस होता है. मोहित ने लंबे समय बाद ऐसी इमोशनल कनेक्शन वाली फिल्म बनाई है. सच कहूं तो, सिनेमा जाकर इतनी गहराई से कुछ इस तरह महसूस करना, ऐसा बहुत समय बाद हुआ है."

Advertisement

इससे पहले 'सैयारा' के म्यूजिक कम्पोजर तनिष्क बागची ने भी ऐसी वायरल रील्स पर बात की थी. न्यूज 18 से हुई बातचीत में उन्होंने इन फैन्स को डिफेंड करते हुए कहा था, 

"जब मैंने ये फिल्म देखी, तो मैं भी रो पड़ा. लेकिन सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता कि मैं क्यों रोया. मैंने पहले भी बहुत-सी इमोशनल फिल्में देखी हैं. यहां तक कि वेस्ट की भी. लेकिन इस फिल्म का म्यूजिक कुछ अलग ही असर करता है. ऐसा लगता है जैसे आपने किसी को खो दिया है या कोई है जो आपसे बिछड़ गया है. लेकिन फिर भी वो कहीं-न-कहीं आपके आसपास है, पर आपके साथ नहीं."

दरअसल 'सैयारा' के मेकर्स पर लोगों को प्लांट करने का आरोप सबसे पहले एक पॉडकास्ट में लगाया गया था. The Asymmetric Crew पॉडकास्ट पर 'द बार्बर शॉप' वाले शान्तनु ने सबसे पहले इन रिएक्शंस को फेक बताया था. उनका कहना था कि 'सैयारा' के प्रोड्यूसर्स जेन ज़ी लड़कों को 500 रुपये की दिहाड़ी देते हैं. इन पैसों के लालच में ही वो थिएटर जाकर ऐसा रोता-धोता रिएक्शन देते हैं. हालांकि अक्षय विधवानी के अलावा एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने भी इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. 

Advertisement

वीडियो: सैयारा ने ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

Advertisement