The Lallantop

ED का अब बंगाल में छापा, तड़के ही ममता के मंत्री के यहां पहुंची, चेन्नई में विपक्षी सांसद के घर IT की रेड

संजय सिंह के घर छापेमारी के बाद आज सुबह पश्चिम बंगाल में TMC नेता के यहां ED वाले पहुंचे, तमिलनाडु में DMK सांसद के यहां इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
TMC नेता रथिन घोष और DMK सांसद सांसद एस. जगतरक्षकण के घर ED और IT की छापेमारी. (फोटो क्रेडिट -सोशल मीडिया)

प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने पश्चिम बंगाल(West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस(TMC) के नेता और राज्य सरकार में मंत्री रथिन घोष(Rathin Ghosh) के घर छापेमारी की है. रथिन की उत्तर 24 परगना और कोलकाता सहित राज्य की 12 से ज़्यादा संपत्तियों पर एक साथ ये रेड पड़ी है. रथिन घोष इस समय ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री हैं.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement

रथिन घोष पर मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले के मामले के चलते छापेमारी की जा रही है. घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन पर सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है. ED घोष और उनके सहयोगियों के रिश्वत लेने की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- संजय सिंह को ED ने उठाया, पिता ने उसे ‘अच्छा’ बताया

इसके साथ ही उत्तर 24 परगना जिले की टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के घर पर भी ED की छापेमारी हुई. ये छापेमारी टीटागढ़ नगर पालिका में भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है.

Advertisement

उधर, तमिलनाडु में 40 जगहों पर छापेमारी

तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकण की 40 से भी ज़्यादा संपत्तियों पर आयकर विभाग(IT) छापेमारी कर रहा है. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री और फिलहाल DMK के सांसद हैं. जगतरक्षकण तमिलनाडु के अराक्कोन्नम से लोकसभा सांसद हैं. वे यहां से तीन बार चुने जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर को ED ने किस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाशी जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इन मामलों में और जानकारियों के सामने आने का इंतज़ार है. इससे पहले IT ने जेल में बंद DMK नेता सेंथिल बालाजी से जुड़ी 10 संपत्तियों पर छापेमारी की थी. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था. 

तीन दिन से पड़ रहे छापे ही छापे

पश्चिम बंगाल से पहले ED ने 4 अक्टूबर को AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के यहां कथित शराब घोटाले में छापेमारी की थी. करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले भी मई 2023 में संजय सिंह के सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी. 

ED ने 4 अक्टूबर को ही न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़क्लिक’ के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और ह्यूमन रिसोर्स (HR) प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने 3 अक्टूबर की सुबह इन दोनों के साथ न्यूज़क्लिक के 40 से ज़्यादा पत्रकारों के घर छापेमारी की थी. ये पत्रकार किसी न किसी तरह से न्यूजक्लिक के साथ जुड़े रहे हैं. छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक के दफ्तर को भी सील कर दिया है. 

वीडियो: CBI रेड: मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह-अनुराग ठाकुर भिड़ गए!

Advertisement