The Lallantop

मणिपुर भूकंप: 7 लोगों की मौत, एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल

रिक्टर स्केल पर 6.7 था मैग्नीट्यूड. बंगाल से बिहार तक महसूस किए गए झटके.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सुबह 4.35 पर नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भूकंप आया. इसका सेंटर मणिपुर में इंफाल का जिला तमेलांग था. लेकिन झटके बिहार, झारखंड और कोलकाता तक महसूस हुए. इंफाल में काफी नुकसान हुआ है. अब तक 7 लोगों की मौत और 35 के घायल होने की खबर मिली है. फेसबुक ने भूकंप के बाद सेफ्टी चैक नोटिफिकेशन शुरू कर दिया है.manipur earthquake   अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्विस सेंटर ने पहले बताया कि उसकी तेजी 6.8 थी रेक्टर स्केल पर. फिर 6.7 कर दिया सुधार कर. झटके इतने तेज थे कि इंफाल में तमाम दुकानें और मकान गिर गए हैं. कुछ में खतरनाक दरारें आ गई हैं और वे रहने लायक नहीं बची हैं. सुबह 9.27 पर दोबारा हल्के झटके महसूस किए गए. इसका मैग्निट्यूड था 3.6. 2 8f5d2559-4a1d-427d-9a15-b9bc94bbf0ad नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है. लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इसलिए संभलने का मौका नहीं मिला. जब हालत का अंदाजा हुआ तो लोग बाहर निकले. quake प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही इस घटना पर कई ट्वीट किए हैं. लिखा कि वो गृहमंत्री राजनाथ सिंह, असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं और पल पल की खबर ले रहे हैं. https://twitter.com/narendramodi/status/683819617957974017 https://twitter.com/narendramodi/status/683819846836944896 https://twitter.com/narendramodi/status/683832840497176576 जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. 90 लोगों की दो NDRF टीमें गुवाहाटी से इंफाल रवाना हो चुकी हैं. https://twitter.com/ANI_news/status/683841590360551424

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement