The Lallantop

सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच कर रहे AIIMS के डॉक्टर ने बड़ी बात कह दी

शीना बोरा मर्डर और जेसिका लाल मर्डर केस के फॉरेंसिक से जुड़े मसलों को हैंडल कर चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
सुशांत केस की जांच अब सीबीआई के जिम्मे है. (फोटो- Social Media)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई के जिम्मे है. किसी भी मौत से जुड़े केस की जांच में एक बड़ा एंगल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का होता है. ये देखना कि वो पूरी तरह ठीक हो. सुशांत केस में ये जांचने की ज़िम्मेदारी मिली है एम्स की चार डॉक्टरों की टीम को. इस टीम को लीड कर रहे हैं- डॉक्टर सुधीर गुप्ता. सुधीर गुप्ता एम्स के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं. उन्होंने इससे पहले भी सीबीआई की कई केसेज़ में मदद की है. सुनंदा पुष्कर की मौत, गोपीनाथ मुंडे रोड हादसा, शीना बोरा मर्डर केस और जेसिका लाल मर्डर केस के फॉरेंसिक से जुड़े मसलों को हैंडल कर चुके हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा –
“सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर टाइम स्टैंम्प (घटना का वक्त) नहीं है. ऐसे में पुलिस को डॉक्टरों से बात करनी चाहिए थी. लेकिन ये भी नहीं हुआ. मुझे 23 अगस्त तक इस केस की फाइल्स मिल जाएंगी. रिपोर्ट्स देखने में 3-4 दिन लग सकते हैं. फिर 27 अगस्त को मैं और मेरी टीम मुंबई भी पहुंच रही है.”
डॉ गुप्ता ने बताया कि ऑटोप्सी रिपोर्ट पर टाइम का न होना एक कड़वा सच है. ये ज़रूर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे सीबीआई और डॉक्टरों से बात करेंगे, तभी कुछ बता पाएंगे. इसके अलावा सुशांत केस में अपडेट ये है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब जांच सीबीआई के पास है. हालांकि ऐसे में ये भी जानना रोचक होगा कि ऐसे मामलों में उसका सक्सेस रेट क्या है. सभी तरह के मामलों को मिला दें तो सीबीआई का स्ट्राइक रेट 65-70 फीसदी रहा है. मतलब, 100 में से 65-70 मामलों में सीबीआई आरोपी तक पहुंची है, और उसे सज़ा दिलवाई है. लेकिन, सुसाइड के मामलों में सीबीआई का सक्सेस रेट ज़ीरो है. अब देश की टॉप एजेंसी सीबीआई इस हाई प्रोफाइल केस को किस तरह सुलझाएगी, ये देखने वाली बात होगी.
क्या राजनीति के पार जा पाएगी सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI जांच?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement