The Lallantop

मोदी की गोद में बैठने के सिवाय कोई चॉइस नहीं: ओम पुरी

'क्योंकि नरेंद्र मोदी आंखों में आंखे डालकर बातें कर लेते हैं'

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'अभी देखिए. हमारे पास तो कोई चॉइस नहीं है. सिवाय मोदी जी की गोद में बैठने के. बाकी गोदियां हमने देख ली हैं.'
बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी ने अपनी नई फिल्म 'मराठवाड़ा' के प्रमोशन के दौरान ये लाइन कही. इस लाइन को दो तरह से देखा जा सकता है. पहली वो, जिसे ज्यादातर लोग देख ही रहे हैं. 'ओम पुरी ने की मोदी की तारीफ.' दूजी ये कि क्या ये सीधा व्यंग्य है मोदी पर. 'हमारे पास कोई चॉइस नहीं, सिवाय मोदी जी की गोद में बैठने के.' क्योंकि हाल फिलहाल के दिनों में बॉलीवुड का पॉलिटकल कनेक्शन बढ़ा है. पॉलिटिकल कनेक्शन से याद आया. ओम पुरी और अनुपम खेर की लास्ट पिच्चर भी तो 'डर्टी पॉलिटिक्स' थी न?
ओम पुरी ने कहा, 'सोनिया गांधी राहुल गांधी को देश का प्राइम मिनिस्टर बनाने के बारे में सोच रही हैं. राहुल गांधी की उम्र और एक्सपीरियेंस देखिए. वो क्या बोलते हैं. हम मूर्ख हैं क्या? प्रणब मुखर्जी इतने साल कांग्रेस में रहे. इतने वरिष्ठ नेता हैं. पर आपने उन्हें प्रेसिडेंट बना दिया. ताकि आप अपने बेटे राहुल को देश का प्रधानमंत्री बनवा सकें.'
लेकिन इसके बाद ओम पुरी मूड में आ गए. सोनिया, राहुल से सीधा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक पहुंच लिए. कहा, 'मनमोहन सिंह को कठपुतली बना कर रखा था. वे लोगों की आंखों में आंखे डालकर बात नहीं कर पाते थे. अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम से कम इतना तो कर लेते हैं.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement