The Lallantop

'डॉनल्ड ट्रंप की मौत', जूनियर ट्रंप के अकाउंट से हैकर्स ने बहुत बड़ा कांड कर दिया

“मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डॉनल्ड ट्रंप अब नहीं रहे. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.”

Advertisement
post-main-image
जूनियर ट्रंप के अकाउंट से X के मालिक एलॉन मस्क को लेकर भी बातें लिखी गईं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर खबरों में हैं. लेकिन इस बार वजह एक सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग से जुड़ी है. डॉनल्ड ट्रंप के बेटे यानी जूनियर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट (जिसे अब X कहा जाता है) से पोस्ट किया गया कि ‘डॉनल्ड ट्रंप की मृत्यु’ हो गई है. ये पोस्ट हैकर्स ने जूनियर ट्रंप का X अकाउंट हैक कर किया है.

Advertisement

हैकिंग के बाद जूनियर ट्रंप के X अकाउंट से लगातार कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. इसी क्रम में हैकर्स ने जूनियर ट्रंप के अकाउंट से डॉनल्ड ट्रंप की मृत्यु का फेक मैसेज डाल दिया. जिस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है. पोस्ट में लिखा गया,

“मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डॉनल्ड ट्रंप अब नहीं रहे. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.”

Advertisement

इस बात का खंडन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि वो जीवित हैं और स्वस्थ हैं.  

इतना ही नहीं, अकाउंट से कई और पोस्ट भी किए गए. एक अन्य पोस्ट में जूनियर ट्रंप के अकाउंट से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर गालियां लिखी गईं. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. एक और पोस्ट में X के मालिक एलॉन मस्क को लेकर बातें लिखी गईं.

जूनियर ट्रंप के अकाउंट से नॉर्थ कोरिया को लेकर भी पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा गया कि नॉर्थ कोरिया को धुंआ-धुंआ कर दिया जाएगा. अकाउंट से लोगन पॉल नाम के हैकर के लिए भी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं. इन सब पोस्ट के पीछे कौन है, अभी ये साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement

चुनाव धोखाधड़ी मामले में अक्टूबर में सुनवाई नहीं

इस हैकिंग से इतर डॉनल्ड ट्रंप इन दिनों चुनाव धोखाधड़ी मामले को लेकर चर्चा में है. ये मुकदमा अक्टूबर में शुरू नहीं होगा. रॉयटर्स के अनुसार मामले से जुड़े एक जज ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि 2020 की चुनावी हार को पलटने की कोशिश के आरोप में ट्रंप पर ये मुकदमा चल रहा है.

वीडियो: डॉनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने वाले रॉन डीसैंटिस कौन हैं?

Advertisement