The Lallantop

भारत टैरिफ कम करने को तैयार, हमने उन्हें एक्सपोज कर दिया... ट्रंप का नया बयान आया है

Trump on Indian tariff: अमेरिकी कांग्रेस के जॉइंट सेशन को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने ये बातें कहीं. वहीं, ट्रंप के कॉमेंट से पहले ही भारत ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान टैरिफ़ कम किए जाने के संकेत दिए गए थे. भारत की तरफ़ से क्या कहा गया?

post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय टैरिफ़ को लेकर बड़ी बात कही है. (फ़ोटो - AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय टैरिफ़ को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि भारत अमेरिकी इंपोर्ट्स पर टैरिफ़ में कटौती करने पर सहमत हो गया है (Donald Trump on Indian tariff). ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत सरकार ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने टैरिफ़ में कटौती और अमेरिका से संबंधों को लेकर बात की थी.

डॉनल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा,

भारत हम पर बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाता है. इतना ज़्यादा कि आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. आप जानते हैं, हम (भारत के) अंदर बहुत कम व्यापार करते हैं. वैसे, अब वो सहमत हो गए हैं. वो अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं. क्योंकि आख़िरकार कोई उनके किए की पोल खोल रहा है.

इधर, ट्रंप के कॉमेंट से पहले ही भारत ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी थी. भारत ने कहा था कि वो द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत टैरिफ़ और ग़ैर-टैरिफ़ बैरियर्स को कम करने और अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को गहरा करने पर विचार कर रहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले महीने पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी, मल्टीसेक्टरल बाइलैटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी.

रणधीर जायसवाल ने कहा कि बीते दिनों वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में थे. इस दौरान उन्होंने अपने समकक्षों से मुलाकात की. दोनों सरकारें मल्टीसेक्टरल बाइलैटरल ट्रेड पैक्ट पर चर्चा को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में थीं.

ये भी पढ़ें - अमेरिकी बाज़ार में सुस्ती के बाद नरम पड़े ट्रंप के तेवर, टैरिफ़…

ट्रंप ने की थी जवाबी टैरिफ़ की बात

इससे पहले, डॉनल्ड ट्रंप ने साफ किया था कि रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से प्रभावी होंगे. जिसके अंतर्गत भारत भी आएगा. ‘अमेरिकियों के प्रति अनुचित व्यापार नीतियों’ का हवाला देते हुए ये बात कही थी. ट्रंप का कहना था कि अन्य देश दशकों से अमेरिका के ख़िलाफ़ टैरिफ़ का इस्तेमाल करते रहे हैं. अब उन देशों के ख़िलाफ़ टैरिफ़ का इस्तेमाल शुरू करने की ‘हमारी बारी’ है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: डॉनल्ड ट्रंप का दोस्ती तोड़ने वाला काम! टैरिफ पर अब क्या बोल दिया?