Tiger 3 में फीचर हुए एक्टर और बॉडीबिल्डर Varinder Singh Ghuman की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वरिंदर सोशल मीडिया पर बतौर वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर के नाम से वायरल थे. 9 सितंबर को उन्हें अमृतसर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उन्हें एक स्टैंडर्ड सर्जिकल प्रोसीजर से गुजरना था. ऑपरेशन शुरू हुआ और ठीक तरह चला. मगर फिर डॉक्टर्स ने पाया कि ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया है. शाम में उनके भतीजे ने जानकारी दी कि वरिंदर की हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई है. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की. मगर वो इसमें नाकाम रहे. कौन थे वरिंदर सिंह घुमन, किन फिल्मों में कर चुके हैं काम, जानने के लिए देखें वीडियो
नहीं रहे 'वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर' वरिंदर सिंह घुमन, सलमान ने इस वजह से दिया था फिल्मों में काम
कौन हैं Varinder Singh Ghuman, किन फिल्मों में कर चुके हैं काम, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement