The Lallantop

हॉलीवुड वाले बोले AA22xA6 चैलेंजिंग फिल्म है - एटली

एटली ने बता दिया कि इस फिल्म से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक कब बाहर आएगा.

Advertisement
post-main-image
इस साइंस फिक्शन फिल्म में पीरियड ड्रामा के एलिमेंट भी होंगे.

Atlee और Allu Arjun अपनी अगली फिल्म AA22xA6 पर कमर कस के काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में जितनी भी डिटेल्स बाहर आईं, उन्हें देखकर लग रहा था कि ये बहुत ऐम्बिशियस फिल्म होने वाली है. अब डायरेक्टर Atlee ने भी कुछ ऐसा ही अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो लोग कुछ ऐसा रच रहे हैं जो आज से पहले कभी इंडियन सिनेमा में देखा ही नहीं गया. एटली ने हाल ही में इंडिया टुडे से इस फिल्म के सिलसिले में बात की. उन्होंने बताया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शूटिंग बहुत अच्छे से चल रही है, जैसा प्लान किया था वैसा ही हो रहा है. भगवान बहुत मेहरबान हैं. हर कदम हमारे लिए एक बेबी स्टेप है. इस फिल्म का जो जॉनर है, उसके लिए कोई तय नियम या ‘बाइबल’ नहीं है. हमें खुद ही रास्ते बनाने पड़ रहे हैं, बहुत सारे नए प्रोसेस, नई टेक्निक्स तैयार करनी पड़ रही हैं. हम हर चीज़ खोज रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों को कुछ बड़ा, नया टेस्ट और नया विज़ुअल एक्सपीरियंस मिले. धीरे-धीरे सब कुछ सही दिशा में जा रहा है.

एटली से आगे पूछा गया किइस फिल्म में अल्लू अर्जुन के तगड़े ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बहुत खबरें आ रही हैं. एटली ने जवाब दिया,

Advertisement

बस कुछ महीने और इंतज़ार कीजिए. हम आपको कुछ ऐसा दिखाने पर काम कर रहे हैं जो अब तक नहीं देखा गया. एक बात मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं, हम कुछ बहुत बड़ा बना रहे हैं. इस फिल्म पर कई हॉलीवुड टेक्निशियन भी काम कर रहे हैं, और वो भी कह रहे हैं कि ये बहुत चैलेंजिंग प्रोजेक्ट है. इसका मतलब है कि हम वाकई कुछ बड़ा करने जा रहे हैं.

इससे पहले एटली ने शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ बनाई थी. ये शाहरुख के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. उसके बाद एटली ने अल्लू अर्जुन वाली फिल्म पर काम शुरू कर दिया. एटली से पूछा गया कि वो बहुत बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं, ऐसे रिस्क पर क्या सोचते हैं. उनका कहना था,

दर्शक बहुत प्यारे हैं, और वही मुझे बार-बार आगे बढ़ने की ताकत देते हैं. जब मैंने ‘राजा रानी’ की थी, वो एक लव स्टोरी थी. तब से दर्शक चाहते हैं कि मैं कुछ और बड़ा करूं. उनका प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए मैं इसे रिस्क नहीं मानता. सच कहूं तो मैं इस प्रोसेस का बहुत मज़ा ले रहा हूं. मैं कुछ ऐसा करने की कोशिश में हूं जो बहुत नया, दिलचस्प और देखने में लत लगाने वाला होगा.

Advertisement

बता दें कि एटली और अल्लू अर्जुन फिलहाल AA22xA6 की शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ मल्टीपल एक्ट्रेसेज़ होंगी. दीपिका पादुकोण का नाम मेकर्स पहले ही अनाउंस कर चुके हैं. उनके अलावा मृणाल ठाकुर और जान्हवी कपूर भी फिल्म में नज़र आएंगी.      

वीडियो: 'एटली जानते थे कि नैशनल अवॉर्ड मिलेगा...', सान्या मल्होत्रा ने शाहरुख को लेकर क्या कहा?

Advertisement